BSSC Inter Level Recruitment 2023: बिहार में निकली 12199 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि निकट

BSSC Inter Level Recruitment 2023: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (BSSC) द्वारा Inter Level पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। BSSC द्वारा कुल 12199 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 सितम्बर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस पोस्ट में BSSC Inter Level Recruitment Notificaiton 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

BSSC Inter Level Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो BSSC द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। BSSC Inter Level Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

BSSC Inter Level Recruitment 2023 Details

Department NamePost NameTotal Post
Road Construction DepartmentLower Division Clerk38
Prohibition Excise and Registration DepartmentLower Division Clerk340
Home DepartmentLower Division Clerk19
Home Department (Reserve Branch) Forensic Science LaboratoryLower Division Clerk10
Labor Resources DepartmentLower Division Clerk20
Minority Welfare DepartmentLower Division Clerk63
Environment Forest and Climate Change DepartmentLower Division Clerk30
Directorate of Planning and Training (Training Side) Labor Resources DepartmentLower Division Clerk239
Labor Commissioner Labor Resources DepartmentLower Division Clerk54
Health DepartmentFilaria Inspector69
Cabinet Secretariat Official Language DepartmentAssistant Instructor Typing7
Directorate General of Civil Defense Disaster Management DepartmentLower Division Clerk41
Revenue and Land Reforms DepartmentRevenue Staff (Rajasva Karmchari)3559
Panchayati Raj DepartmentPanchayat Sachiv3532

शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदक कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा

01. न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
02. उच्यतम आयु पुरुष के लिए 37 वर्ष हो।
03. उच्यतम आयु महिला के लिए 40 वर्ष हो।
04. सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी
Latest Popular Post
IDBI Bank SO Recruitment 2023
AFCAT Recruitment 2024
IB ACIO Recruitment 2023
PGCIL Junior Technician Trainee Recruitment 2023

आवेदन फीस

जनरल/ EWS/ ओबीसी के लिए – 540/-
एससी /एसटी के लिए – 135/-
बिहार राज्य के सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए – 135/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि27/09/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि09/12/2023
पूर्ण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11/12/2023

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

BSSC Inter Level Recruitment 2023 का फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, BSSC Inter Level Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें। या आपने पहले से BSSC का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment