छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग [CGPSC], रायपुर द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज के कुल 83 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
All details about छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result, and how-to, etc are given below-
यदि आप छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2021 से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज भर्ती जानकारी
पद का नाम ब्रांच का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता असिस्टेंट इंजीनियर [AE] सिविल 80 सम्बंधित ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री असिस्टेंट इंजीनियर [AE] इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल 03 सम्बंधित ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री
आयु सीमा 01/01/2021 को
न्यूनतम /अधिकतम आयु सीमा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष अन्य राज्य के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है
आवेदन फीस
वर्ग फीस Gen/ EWS 400/- SC/ ST/ OBC/ PH 300/-
Applicants are required to pay fees online using internet banking/debit card/credit card.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण, और इंटरव्यू के आधार पर जायेगा।
महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 17/08/2021 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15/09/2021 आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15/09/2021 फॉर्म में सुधार की तिथि 21/09/2021 से 25/09/2021 परीक्षा तिथि 26/11/2021
छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2021 फॉर्म कैसे भरे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CGPSC AE Recruitment 2021 Official Notification का अवलोकन करें। 02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। 03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे। 04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे | 05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले। ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
महत्वपूर्ण लिंक
Diploma tool and die aply kr skta hai