Coast Guard AC Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती, अंतिम तिथि आगे बढ़ी

Coast Guard AC Recruitment 2023: भारतीय तटरक्षक (IGC) द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट के 46 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। तटरक्षक (Coast Guard) विभाग द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट फरवरी 2024 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। Indian Coast Guard AC 02/2024 के तहत बारहवीं और ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। आगे इसी पोस्ट में इंडियन तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 नोटिफिकेशन की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Coast Guard AC Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Coast Guard AC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 24 सितम्बर 2023 कर दी गई है। भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

All details about IGC AC Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc. are given below- 

Coast Guard AC Recruitment 2023

Coast Guard AC Recruitment 2023

Coast Guard AC Recruitment 2023 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आवेदकों का चयन जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और लॉ के पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के तहत 25 पद जनरल ड्यूटी के लिए, 20 पद टेक्निकल के लिए और 01 पद LAW के लिए है। इस तरह कोस्ट गार्ड एसी भर्ती 2023 में कुल 46 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस पोस्ट में आगे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा और अंतिम तिथि के बारे में बताया गया है।

Coast Guard AC Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामभारतीय तटरक्षक विभाग
पद का नामअसिस्टेंट कमांडेंट
योग्यता12th, Diploma, Degree
वेतन56100/-
कुल पद46 पद
आयु सीमा19-25 Years
अंतिम तिथि15/09/2023 24/09/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.joinindiancoastguard.gov.in/

IGC AC Recruitment 2023 Details in Hindi

ब्रांच का नामजेंडरशैक्षणिक योग्यता
जनरल ड्यूटीपुरुष60% अंको के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण।
कमर्सियल पायलट एंट्री (CPL-SSA)पुरुष/महिलाबारहवीं पास साथ में पायलट लाइसेंस।
टेक्निकल (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल)पुरुष60% अंको के साथ मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या समक्षक विषय से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण।
लॉ एंट्रीपुरुष/महिला60% अंको के साथ लॉ विषय में डिग्री उत्तीर्ण।

Coast Guard AC Vacancy 2023 Age Limit

IGC AC Recruitment 2023 के लिए आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।

ब्रांच का नामआयु सीमा
जनरल ड्यूटी21 से 25 वर्ष
कमर्सियल पायलट एंट्री (CPL-SSA)19 से 25 वर्ष
टेक्निकल (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल)21 से 25 वर्ष
लॉ एंट्री21 से 25 वर्ष
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Jila Office Recruitment 2023
MPPSC Recruitment 2023
RPSC Statistical Officer Recruitment 2023
UPPSC ATP Recruitment 2023
CIL MT Recruitment 2023

Coast Guard AC Recruitment 2023 Fees

जनरल/ EWS के लिए – 250/-
OBC के लिए – 250/-
एससी /एसटी के लिए – 0/-

Coast Guard Assistant Commandant Online Form 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि01/09/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि24/09/2023 शाम 05:00 बजे तक
फॉर्म कम्पलीट करने की तिथि24/09/2023
प्रथम स्तर परीक्षा तिथिदिसंबर 2023
द्वितीय स्तर परीक्षा तिथिजनवरी 2023

Coast Guard AC Recruitment 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2023 Selection Process

Coast Guard AC Recruitment 2023 में उम्मीदवार का चयन पांच स्टेज को उत्तीर्ण करने के बाद होगा। इसमें पहला स्टेज CGCAT, दूसरा स्टेज PSB, तीसरा स्टेज FSB, चौथा स्टेज मेडिकल एग्जाम और पांचवा स्टेज इंडक्शन है।

पहला स्टेज CGCAT: पहले चरण में सभी आवेदकों (लॉ पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों को छोड़कर) को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा की भाषा इंग्लिश होगी और इस परीक्षा का सेण्टर पुरे भारत में रहेगा। इस परीक्षा में 100 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। हर सही उत्तर पर आवेदक को 4 नंबर मिलेंगे और उत्तर गलत होने पर 1 नंबर काटा जायेगा। यह परीक्षा 02 घंटे की होगी, जिसमे निचे दिए गए विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • English: 25 Questions
  • Reasoning & Numerical Ability: 25 Questions
  • General Science & Mathematical aptitude: 25 Questions
  • General Knowledge: 25 Questions

आवेदक अन्य स्टेज की जानकारी निचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है।

How to apply for Coast Guard AC Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Indian Coast Guard Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Coast Guard AC Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट वेकन्सी 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Coast Guard AC Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: Coast Guard AC Recruitment 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 24/09/2023 शाम 05:00 बजे तक

प्रश्न: Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

1 thought on “Coast Guard AC Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती, अंतिम तिथि आगे बढ़ी”

Leave a Comment