UPPSC ATP Recruitment 2023; यूपी में निकली सहायक नगर नियोजक के पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि आगे बढ़ी

UPPSC ATP Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा सहायक नगर नियोजक (Assistant Town Planner) के 24 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। UP Assistant Town Planner Examination 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 अगस्त 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। आगे इसी पोस्ट में UPPSC ATP Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढाकर 21 सितम्बर 2023 कर दिया गया है। UPPSC ATP Recruitment 2023 से सबंधित अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

UPPSC ATP Recruitment 2023

UPPSC ATP Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
विज्ञापन क्रमांकA-2/E-1/2023 Date: 14/08/2023
पद का नामसहायक नगर नियोजक (Assistant Town Planner)
कुल पद24 पद
सैलरी15600-39100/-
योग्यतापदानुसार
आयु सीमा21-40 Years
अंतिम तिथि21/09/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/

UPPSC ATP Vacancy 2023 Details in Hindi

पद का नामकुल पद
सहायक नगर नियोजक (Assistant Town Planner)24 पद

UPPSC ATP Recruitment 2023 Educational Qualification

आवेदक के पास शहरी और क्षेत्रीय योजना/ शहरी योजना/ क्षेत्रीय योजना में स्नातकोत्तर डिग्री/ योजना (शहरी, यातायात और परिवहन, आवास अवसंरचना) में M.Tech, या समकक्ष या योजना में B.Tech डिग्री होनी चाहिए साथ ही आवेदक के पास कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023
MP RIE Recruitment 2023
CIL MT Recruitment 2023
MP Metro Rail Recruitment 2023
RBI Assistant Recruitment 2023

UPPSC ATP Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम/अधीकतमआयु सीमा
न्यूनतम आयुसीमा21 साल
अधिकतम आयुसीमा40 साल

UPPSC ATP Vacancy 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि14/08/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि21/09/2023
फ़ीस भुगतान तिथि21/09/2023

UPPSC ATP Recruitment 2023 Application Form Fees

जनरल/ EWS/ ओबीसी के लिए – 125/-
एससी /एसटी के लिए – 65/-
दिव्यांग के लिए – 25/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

UPPSC ATP Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for UPPSC ATP Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, UPPSC ATP Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

UPPSC ATP Vacancy 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Pay FeesClick Here
Submit FormClick Here
Form CorrectionClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

UPPSC ATP Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: UPPSC ATP Vacancy 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आपको UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है।

प्रश्न: UPPSC ATP Recruitment Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/09/2023 है।

Leave a Comment