Delhi KVS Bharti 2022; दिल्ली केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न पदों पर इंटरव्यू के आधार पर भर्ती

Delhi KVS Bharti 2022: दिल्ली के सभी केंद्रीय विद्यालयो में सत्र 2022-2023 के लिए संविदा शिक्षकों और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दिल्ली केंद्रीय विद्यालयो में भर्ती इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। दिल्ली के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षक, ट्रेनर, क्लर्क, नर्स, डॉक्टर आदि की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। Delhi Kendriya Vidyalaya Recruitment 2022 के तहत क्लर्क कम डेटा एंट्री ऑपरेटर, Nursing Staff, Computer Operator, Trained Graduate Teachers (TGT), Post Graduate Teacher (PGT), Primary Teacher (PRT) तथा कैरियर गाइडेंस और काउंसलर आदि कई पदों पर की नियुक्ति की जाएगी। योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय पर अपने दस्तावेज के साथ इंटरव्यू में सुबह 08:30 पर शामिल हो सकते है। दिल्ली के सभी केंद्रीय विद्यालयों की लिस्ट निचे नोटिफिकेशन में दी गई है और इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी भी दी गई है।

All details about Delhi KVS Vacancy 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Interview, Result and how-to, etc given below-

Delhi KVS Bharti 2022
Delhi KVS Bharti 2022

Delhi KVS Bharti 2022 Notification Details

विभाग का नामकेंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली
पद का नामशिक्षक , कॉउंसलर, कंप्यूटर प्रशिक्षक, डॉक्टर, नर्स, संगीत एवं नृत्य शिक्षक आदि
जॉब का प्रकारटीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ
योग्यताशैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग है
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू
साक्षात्कार की तारीख28, 29 और 30 मार्च 2022
जॉब श्रेणीस्कूल स्टाफ भर्ती
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rodelhi.kvs.gov.in/

Delhi KVS Bharti 2022 Details

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
PGTसबंधित विषय से 50% अंको के साथ मास्टर डिग्री और बी.एड.
TGTसम्बंधित विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बी.एड., साथ ही CTET पासआउट को वरीयता दी जाएगी ,
Nurseनर्सिंग में डिप्लोमा/ बी एम सी नर्सिंग अथवा समकक्ष
DoctorMBBS & MCI Registered
Yoga Instructorग्रेजुएशन के साथ योग प्रशिक्षण का दक्षता प्रमाण पत्र
Primary Teacher (PRT)12th पास 50% अंको के साथ और D.Ed./ B.Ed साथ ही CTET परीक्षा पास को वरीयता दी जाएगी।
Computer InstructorB.E./ B.Tech./ B.Sc/ M.Sc./ Post Graduation Diploma या इनके समकक्ष डिप्लोमा या डिग्री
Counsellorमनोविज्ञान में 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और गाइडेंस & कॉउंसलर में 1 वर्षीय डिप्लोमा
Sport Coach B.P.Ed.

Delhi KVS Vacancy 2022 Age Limit

न्यूनतम आlयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा65 वर्ष

Delhi KVS Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • आवेदन फॉर्म विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://rodelhi.kvs.gov.in/ से सबंधित स्कूल के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सभी जानकारी भरकर, इंटरव्यू की तारीख पर स्कूल में उपस्थित रहें।
  • दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संगलन कर दस्तावेजों के मूल प्रतियो के साथ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो।
  • उम्मीदवारों को सीधे साक्षात्कार हेतु स्वयं के खर्चे पर विद्यालय में उपस्थित होना है।
  • उक्त पद पर अंशकालीन संविदा अनुबंध के आधार पर है।
  • अधिक जानकारी के लिए निचे नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लिक करे।

Important LInks

Official NotificationClick Here
आधिकारिक वेबसाइट Click here

Leave a Comment