Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021 | हरियाणा पुलिस भर्ती अंतिम तिथि 25/02/21 Apply Now

Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में  HSSC Police Constable Bharti 2021 भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए HSSC Constable Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में (Haryana Staff Selection Commission (HSSC) में 7289 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है, जिसकी अंतिम तारीख बढाकर 25 फरवरी कर दी गई है। एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online HSSC Constable Vacancy 2021 Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about HSSC Police Constable Bharti 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Haryana SSC Constable Vacancy 2021 Details (7289 पद)

Post NameGenSCBCABCBEWSESM GenESM SCESM BCAESM BCBTotal
पुरुष (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी)19809907704405503851101101655500
महिला (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी)39619815488110772222331100
महिला (कांस्टेबल, HAP-DURGA-1)25212597567049141421698
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

शैक्षणिक योग्यता

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • मैट्रिक में एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत या उच्च शिक्षा

आयु सीमा (01/12/2020 को)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य राज्य के उम्मीदवार100/-
हरियाणा सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार50/-
आरक्षित श्रेणी पुरुष उम्मीदवार25/-
आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार13/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2021
फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 01 मार्च 2021

चयन प्रक्रिया

  • भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा.

शारीरिक मापडंड की जानकारी

वर्गऊंचाईसीना
पुरुष170 CMS83-87 CMS
पुरुष (आरक्षित वर्ग)168 CMS81-85 CMS
महिला158 CMSलागु नहीं
महिला (आरक्षित वर्ग)156 CMSलागु नहीं

How To Apply For Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। HSSC Police Constable Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और HSSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

HSSC Police Constable Vacancy 2020 के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Haryana HSSC Constable Recruitment Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment