Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 || भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती, सम्पूर्ण जानकारी

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022: भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु के पदों पर अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष आवेदक ही आवेदन कर सकते है।

अग्निवीर, वायु सेना में अलग रैंक होगी, जिसकी अवधि चार वर्ष होगी। भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदक बारहवीं या इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए। Indian Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2022 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2022
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 Short Notification

सेना का नामभारतीय वायु सेना
योजना का नामअग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती
विज्ञापन क्रमांकAGNIVEER VAYU INTAKE 01/2022
पद का नामअग्निवीर वायु
योग्यताबारहवीं पास या डिप्लोमा
आयु सीमा17.5 – 23 वर्ष
अंतिम तिथि05/07/2022
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://careerairforce.nic.in/

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 Details in Hindi

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर वायुआवेदक 50% अंको के साथ बारहवीं या इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास हो साथ ही इंग्लिश विषय में भी 50% अंक से पास हो।
आवेदक की ऊंचाई 152 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।

Air Force Agniveer Vayu Post Salary

अग्निपथ योजना में जिस तरह सैलरी के बारे में बताया गया था, अग्निवीर वायु को उसी प्रकार सैलरी दी जाएगी। प्रथम वर्ष में अग्निवीर वायु को 30000 हजार सैलरी मिलेगी। अगले वर्ष, पिछले वर्ष से अधिक सैलरी रहेगी। सैलरी के बारे में अधिक जानकारी अग्निपथ भर्ती योजना में दी गई है।

अन्य पोस्ट भी देखें
MP School Guest Teacher Vacancy 2022
MPPSC Revised Prelims Answer Key 2022
ITBP Head Constable Recruitment 2022
MP Post Office Result 2022
MP RTE Admission 2022

Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2022 Age Limit

उम्मीदवार का जन्म 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच होना चाहिए। यदि आवेदक का जन्म इन दोनों तिथियों में से किसी एक तिथि को भी हुआ है, तो आवेदन कर सकता है।

IAF Agniveer Vayu Online Form Application Fees

जनरल/ EWS/ ओबीसी के लिए – 250/-
एससी /एसटी के लिए – 250/-

Air Force Agniveer Vayu Bharti 2022 Important Dates

प्रारंभिक तिथि24/06/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05/07/2022
परीक्षा तिथि24/07/2022

फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज

  • दसवीं की मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट/ डिप्लोमा मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदक स्लेट पकड़कर खड़ा रहेगा, ब्लैक स्लेट पर वाइट चाक से नाम और फोटो खींचने की तारीख लिखी होनी चाहिए।)
  • उलटे हाथ के अंगूठे का निशान
  • हस्ताक्षर
  • यदि आवेदक 18 वर्ष से कम है तो माता या पिता का हस्ताक्षर
  • इंग्लिश विषय के नंबर वाली मार्कशीट

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

How to apply for Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
04. अंत में फॉर्म फीस जमा करके फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रख ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 Important Links

Join TelegramClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

3 thoughts on “Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 || भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती, सम्पूर्ण जानकारी”

  1. 30sal bale bhi bharti dekhna chahe to bo kiya kare bo bhi to nokri karna chahte h ak mokha unko bhi milna chahiye har nokri m to 40sal ka time h par army m kiyo nahi modi ji se binti h bo 30sal kar de jo har koi apne per par khade ho sake

    Reply

Leave a Comment