MP School Guest Teacher Vacancy 2022- एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती की नई अपडेट, 20 जुलाई तक करे आवेदन

MP School Guest Teacher Vacancy 2022, MP Guest Teacher, MP Guest Faculty Bharti 2022, MP Teacher Bharti 2022, MP Teacher Vacancy Online Form 2022, mp school teacher Bharti 2022

MP School Guest Teacher Vacancy 2022: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल अतिथि शिक्षक के नए नया रजिस्ट्रेशन और आधार E-KYC किये जा रहे है, साथ ही जो आवेदक पहले आवेदन कर चुके है वे अपने फॉर्म में सुधार और दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते है। पहले इस रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 जुलाई 2022 कर दिया गया है। दस्तावेजों के सत्यापन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है, निचे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। MP Guest Faculty की भर्ती प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूल में की जाती है। MP School Guest Teacher Vacancy 2022 बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट पर अच्छे से चेक करे और सभी नियमो को ध्यान पूर्वक पड़े।

आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।

MP School Guest Teacher Vacancy 2022
MP School Guest Teacher Vacancy 2022

MP School Guest Teacher Vacancy 2022 Details

पद का नाम: Guest Teacher (अतिथि शिक्षक)

MP School Guest Teacher Vacancy 2022 Important Notes:

  • आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि- 20 जुलाई 2022
  • आवेदक ने यदि पूर्व में GFMS पोर्टल में एक से अधिक मोबाईल नंबर से पंजीयन कराया है। किसी एक पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC होने की स्थिति में अन्य पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC नहीं होगी। यदि पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होगया है, तो उक्त प्रक्रिया से पासवर्ड प्राप्त करें।
  • आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में आवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें
  • संकुल प्राचार्य के लिए सूचना : एक से अधिक पंजीकरण के कारण कई बार आवेदन का सत्यापन नहीं होता है, सत्यापन नहीं होने का कारण जानने की सुविधा संकुल प्राचार्य के DDO लॉगिन पर उपलब्ध है। के उपरांत “Sankul Home” ऑपशन के अंतर्गत पंजीकृत मोबाईल नंबर की स्थिति देख सकते हैं।
  • आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें।
  • आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है।
  • आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है |
  • पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया – लॉगिन विंडो में Forgot Password ! Click here to recover the password को क्लिक करे क्लिक करने पर मोबाईल नंबर,अभ्यर्थी का प्रथम नाम, जन्मतिथि प्रविष्टि करने के उपरांत पासवर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त हो जावेगा।
  • स्कोर कार्ड डाऊनलोड करना – स्कोर कार्ड लॉगिन करने के पश्चात् ही डाऊनलोड होगा |लॉगिन करें
  • आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है। अनलॉक की प्रक्रियाः- लॉगिन करें -> अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त करे -> ओटीपी को सत्यापित करें -> अनलॉक आवेदन में योग्यता दर्ज करे -> संकुल प्राचार्य से सत्यापित करे -> लॉगिन कर स्कोर कार्ड प्राप्त करे।
  • नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य प्रारंभ है

MP Guest Teacher Vacancy 2022 Process

1. रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले GFMS पोर्टल पर अपनी जानकारी भरे जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी और अनुभव से सम्बंधित जानकारी। सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले। यदि आप पहले किसी वर्ष रजिस्ट्रेशन कर चुके है, तो आपको फिर से नया रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।

2. आधार E-KYC: E-KYC के लिए अपने आधार कार्ड नंबर और समग्र आईडी को पोर्टल पर अपडेट करे और इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

3. दस्तावेज परिक्षण: रजिस्ट्रेशन प्रिंट आउट और E-KYC प्रिंट आउट के साथ अपने सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को अपने नजदीकी सरकारी स्कूल में वेरिफाई कराएं।

अन्य सरकारी नौकरियां
BIS Recruitment 2022
CIL Management Trainee Recruitment 2022
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022
Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022
Airport Authority of India Vacancy 2022

MP Guest Faculty Recruitment 2022 Important Dates

  • Online Application Begin: 03/06/2022
  • Last Date for Application: 20/07/2022
  • Last Date for Documents Verification: 20/07/2022

How to apply for MP Guest Teacher New Registration 2022?

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • “Guest Faculty” विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब MP Guest Teacher Registration पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।
  • इसके पश्चात GFMS login पर क्लिक करके, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे।
  • अपनी जानकारी भरे और फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करे।
  • फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालें।
  • फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज लेकर संकुल से वेरिफिकेशन करवाए।
  • हेल्प डेस्क: E-mail ID- [email protected], फोन-0755-2600124 [10:30 AM – 5:30 PM]

MP School Guest Teacher Vacancy 2022 Important Links

Join TelegramClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

11 thoughts on “MP School Guest Teacher Vacancy 2022- एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती की नई अपडेट, 20 जुलाई तक करे आवेदन”

  1. How will we have to apply for the post in guest faculty after getting score card?

    Will it be online process or offline ?

    Reply

Leave a Comment