IOCL Apprentice Bharti 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती, 1720 पदों पर होगा चयन

IOCL Apprentice Bharti 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा Apprentice Jobs के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.iocrefrecruit.in पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। IOCL द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है की 1720 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 अक्टूबर 2023 से भरे जा रहे है। इस पोस्ट में आगे IOCL Apprentice Bharti Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

IOCL Apprentice Bharti 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट के अम्ध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 है। IOCL Apprentice Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

IOCL Apprentice Bharti 2023

IOCL Apprentice Bharti 2023 Overview

विभागइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
पदनामअपरेंटिस
कुल पदों की संख्या1720
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
आवेदन शुरू21/10/2023
अंतिम तिथि20/11/2023
वेबसाइटiocl.com

IOCL Apprentice Vacancy Details & Education Qualification

पद नामकुल पदयोग्यता
अटेंडेंट ऑपरेटर (Chemical Plant)421B.Sc.
फिटर (Mechanical)18910th with 2 (two) years of ITI (Fitter) course
बायलर (Mechanical)59B.Sc.
केमिकल345Diploma in Chemical/ Refinery & Petro Chemical Engg.
मैकेनिकल169Diploma in Mechanical Engg.
इलेक्ट्रिकल244Diploma in Electrical Engg.
इंस्ट्रूमेंटेशन93Diploma in
Instrumentation/ Instrumentation
& Electronics / Instrumentation
& Control Engg.
सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट79B.A./B.Sc/B.Com
अकाउंटेंट39B.Com
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Fresher)4912th Pass
डाटा एंट्री ऑपरेटर (With Skill Certificate)3312th Pass + Certificate in Domestic Data Entry Operator
लेटेस्ट पोस्ट
AIIMS Deoghar Recruitment 2023
MPPSC Recruitment 2023
MP NHM CHO Recruitment 2023

IOCL Apprentice Bharti 2023 Important Dates

Date of Opening of Online Application21/10/2023
Last Date of Submission of Online Application20/11/2023 upto 05:00 PM
Last date for PWD candidates to submit prescribed proformas for scribe through’ email {refer clause c (10)}22/11/2023
Tentative date for download of admit card by candidates27/11/2023 to 02/12/2023
Tentative date of the written test03/12/2023
Tentative date of publication of written test result13/12/2023
Tentative date of document verification18/12/2023 to 26/12/2023

IOCL Trade Apprentice Recruitment 2023

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 31 अक्टूबर 2023 से किया जायेगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बढ़ाई जाएगी।

IOCL Apprentice Bharti 2023 Selection Process

ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए Indian Oil Corporation Limited (IOCL) द्वारा उम्मीदवारों का चयन निचे दिए गए चरणों के आधार पर पूरा होगा।

01. Written Exam
02. Document Verification
03. Medical Examination

How To Apply for IOCL Apprentice Bharti 2023?

ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निचे तालिका में अलग अलग चरणों की माध्यम से बताई गयी है। इन चरणों का पालन करके आप IOCL अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप IOCL Apprentice की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. इसके बाद यहाँ पर लेटेस्ट न्यूज वाले सेक्शन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद IOCL Apprentice Bharti Notification को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  4. अब वेबसाइट पर लॉगइन करना है।
  5. लॉग इन करने के बाद आपको IOCL Apprentice Apply Online पर क्लिक करना होगा।
  6. अब यहाँ पर जो फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको सारी जानकारी भरनी है।
  7. उसके बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
  8. अब यदि लागु हो तो आपको फीस का भुगतान करना होगा।
  9. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

IOCL Apprentice Bharti Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

IOCL Apprentice Recruitment FAQ

Q. आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 20/11/2023 तक भरे जाएंगे।

Leave a Comment