Jharkhand JPSC Civil Services Admit Card 2021 – 252 Posts

Jharkhand JPSC Civil Services Admit Card 2021: झारखण्ड लोक सेवा आयोग [Jharkhand Public Service Commisson (JPSC)] में अभी हाल ही में सिविल सर्विस के 252 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। JPSC के एडमिट कार्ड आ चुके है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। Jharkhand JPSC Civil Services Admit Card, JPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। झारखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा 19/09/2021 को आयोजित की जाएगी।

All details about Jharkhand JPSC Civil Services Admit Card 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप Jharkhand JPSC Civil Services Admit Card 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पदों का विवरण

पद नामअनारक्षितEWSBCEBCSCSTयोग
Civil Services1141913202264252

Civil Services के अंतर्गत पदों के नाम और पद संख्या

Post NameUREWSBCEBCSCSTTotal
Deputy Collector1841041744
Dy. S.P.2031241040
District Coordinator91102316
Jail Superintendent2000002
Assistant Municipal Commissioner2764561765
Jharkhand Education Service II194262841
Junior Registrar50020310
Assistant Registrar3030006
Assistant Director1000102
Planning Officer5002029
Probation Officer50033417

शैक्षणिक योग्यता

  • ग्रेजुएशन पास और अधिक जानकारी के लिए इसी पोस्ट के अंत में नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है |
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा35 साल
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ EWS/ OBC600 रुपये
SC/ ST/ PH150 रुपये

चयन प्रक्रिया

  • आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि15 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15 मार्च 2021
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि16 मार्च 2021
प्री परीक्षा तिथि02 मई 2021

How To Download Jharkhand JPSC Civil Services Admit Card 2021?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, JPSC Vacancy Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Download Admit Card लिंक पर क्लिक करे।
04. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Jharkhand JPSC Civil Services Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment