MP Anganwadi Recruitment 2023; उज्जैन संभाग में निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती

MP Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023: महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा उज्जैन संभाग के सभी जिलों में Anganwadi Karyakarta Bharti का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने उज्जैन संभाग के जिलों उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के 179 पदों के लिए भर्ती आमंत्रित की है।

उज्जैन संभाग आंगनवाड़ी भर्ती में पांचवी पास से लेकर बारहवीं पास महिलाये आवेदन कर सकती है। एमपी उज्जैन संभाग में आंगनवाड़ी भर्ती 2023 में कुल रिक्त पद 179 है। MP Ujjain Anganwadi Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 है।

MP Ujjain Sambhag Anganwadi Recruitment 2023 in Hindi के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। MP Ujjain Sambhag Bharti Form 2023 के लिए सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है। आवेदन से जुडी अन्य जरुरी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023

MP Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023 Notification Details

Departmentमहिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश
Post Nameआंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता
Total Post179 पद
Salary5000-13000/- रुपये
Job Categoryआंगनवाडी जॉब
Apply Modeऑफलाइन फॉर्म
Locationउज्जैन संभाग
Starting Date04/07/2023
Close Date25/07/2023 शाम 5 बजे तक
Official Websitehttps://mpwcdmis.gov.in/

एमपी उज्जैन संभाग आंगनवाडी भर्ती 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्वपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –

Ujjain Sambhag Anganwadi Recruitment 2023 Details in Hindi

पद का नामपद संख्या
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता63 पद
आंगनवाड़ी सहायिका114 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता02 पद
कुल पद179 पद

Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023 District wise Posts

जिलाआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकामिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताजिला कार्यालय का संपर्क नम्‍बर
उज्‍जैन1826007342511658, 9425973115
देवास1522007272250117, 7489718277
शाजापूर0507007364226639, 942599130
आगरमालवा0104007362259114, 9425940942
रतलाम15280207412270433, 9479852967
मंंदसौर0221007422242543, 9407115784
नीमच0706007423231020, 7987238309
याेग6311402

MP Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023 Education Qualification

पद नामशैक्षणिक योग्यता नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रो के लिएशैक्षणिक योग्यता आदिवासी क्षेत्रो के लिए
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
(Anganwadi Worker)
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी/11वी बोर्ड उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika) / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
(Mini Aganwadi worker)
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण

MP Anganwadi Ujjain Sambhag Bharti Notification 2023 Age Limit

  • कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 45 वर्ष से अधिक ना हो।

Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023 Form Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी0/-
एससी / एससटी0/-

उज्जैन संभाग आंगनबाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया 2023

उज्जैन संभाग आंगनबाड़ी वैकेंसी 2023 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन संभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» मेरिट सूची
» दस्तावेज सत्यापन
उज्जैन संभाग आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे MP Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

MP Ujjain Sambhag Anganwadi Bharti Important Date

आवेदन आमंत्रित करने की तिथि04/07/2023
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि25/07/2023 (शाम 5 बजे तक)

How to apply for MP Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023?

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  4. अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है.

Ujjain Block Anganwadi Form 2023 Important Links

Download FormClick Here
Official WebsiteClick Here

MP Anganwadi Ujjain Sambhag Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के अंतर्गत उज्जैन संभाग के कितने जिलों में भर्ती निकली है?

उत्तर: उज्जैन संभाग के सभी जिलों में भर्ती निकली है।

प्रश्न: Ujjain Anganwadi Recruitment 2023 के फॉर्म कहाँ से मिलेंगे?

उत्तर: आवेदन फॉर्म EMITRA.NET वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

5 thoughts on “MP Anganwadi Recruitment 2023; उज्जैन संभाग में निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती”

Leave a Comment