MP Army Rally Dewas Bharti 2021 || 10वीं पास सरकारी नौकरी आर्मी रैली भर्ती | Apply Now

MP Army Rally Dewas Bharti 2021: इंडियन आर्मी ऑफिस महू, मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश के जिले देवास में रैली भर्ती का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए अविवहित पुरुष आवेदन कर सकते है | देवास आर्मी रैली भर्ती के लिए 20 जनवरी 2021 से फॉर्म भराना शुरू हो चुके है | इस रैली भर्ती में कई पद है, जिनके लिए आवेदक, आवेदन कर सकते है जैसे कि – Soldier General Duty (All Arms), Soldier Technical (Technical Arms – Arty, Army Air Defence, Soldier Clerk/Store Keeper Technical (All Arms), Soldier Nursing Assistant (Army Medical Corps), Soldier Tech Dresser (RVC), Soldier Tech (Avn & Amn Examiner), Soldier Tradesmen(All Arms) आदि | आर्मी द्वारा रैली भर्ती का आयोजन देवास जिले के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में होगा |

MP Army Rally Dewas Bharti 2021 Details

Sr.
No.
CategoryEducationQualificationFrom AgeTo Age
1Soldier General Duty (All Arms)दसवीं पास 45% अंको के साथ और हर विषय में 33% अंक या बाहरवीं पास17.521.0
2Soldier Technical (Technical Arms – Arty, Army Air Defenceगणित विषय से बाहरवीं पास 50% अंको के साथ और हर विषय में 40% अंक होने चाहिए|17.523.0
3Soldier Clerk/Store Keeper Technical (All Arms)किसी भी विषय से बाहरवीं पास 60% अंको के साथ और हर विषय में 50% अंक होने चाहिए| 17.523.0
4Soldier Nursing Assistant (Army Medical Corps)बायोलॉजी विषय से बारहवीं पास 50% अंको के साथ और हर विषय में 40% अंक होना चाहिए | 17.523.0
7Soldier Tradesmen(All Arms)आठवीं या दसवीं पास और हर विषय में 33% अंक होने चाहिए|17.523.0

कौन-कौन से जिले के आवेदक भाग ले सकते है?

आगर मालवाअलीराजपुरबडवानीबुरहानपुरदेवास
धारइंदौरझाबुआखंडवाखरगोन
मंदसौरनीमचरतलामशाजापुरउज्जैन

आयोजन स्थल का नाम

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास, मध्य प्रदेश
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सभी आवेदकों के लिए0/-

[यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।]

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन आमंत्रित करने की तिथि20 जनवरी 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि05 मार्च 2021

चयन प्रक्रिया

  • भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन फिजिकल, लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा.

शारीरिक क्षमता परीक्षा के अंक

1.1600 मीटर दौड़ के अंक (सभी ड्यूटी के उम्मीदवारों के लिए)
a. 05 मिनिट 30 सेकंड तक – 60 अंक
b. 05 मिनिट 30 सेकण्ड से 05 मिनिट 45 सेकंड तक – 48 अंक
c. 05 मिनिट 45 सेकंड के बाद – फ़ैल
2. बीम अंदर से पकड़ कर लगाने के अंक इस प्रकार हैं:
a. 10 बीम लगाने पर – 40 अंक
b. 09 बीम लगाने पर – 33 अंक
c. 08 बीम लगाने पर – 27 अंक
d. 07 बीम लगाने पर – 21 अंक
e. 06 बीम लगाने पर – 18 अंक
f. 06 बीम से कम लगाने पर – फ़ैल
3. निम्नलिखित परीक्षा भी पास करना जरुरी है :-
a. 09 फ़ीट गड्डा कूदना
b. 10 बैलेंसिंग बीम पर चलना

NCC के A, B और C सर्टिफिकेट के फायदे

  • A प्रमाण पत्र – 05 बोनस मार्क
  • B प्रमाण पत्र – 10 बोनस मार्क
  • C प्रमाण पत्र – 15 बोनस मार्क तथा सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक ट्रेड्समेन को लिखित परीक्षा से छूट है|

भूतपूर्व / सेवारत सैनिक / वीर नारी के पुत्र होने पर

  • भूतपूर्व / सेवारत सैनिक / वीर नारी के पुत्र होने का प्रमाण पत्र अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमे प्रमाण पत्र  सी आर ओ( CRO ) या ( SRO) का अभिलेख कर्यालय के किसी अधिकारी का निर्धारित प्रारूप पर हस्ताक्षर व्यक्तिगत नंबर, रैंक, नाम एवं पदभार अंकित किया ही मान्य होगा। 
  • भूतपूर्व सेवारत/ सैनिक पुत्र को निम्नलिखित छूट मिलती है –

( a) कद – 2 से. मी. ( b ) छाती -1 से. मी. ( c ) वजन – 2 कि. ग्रा.

  • नोट- अतिरिक्त 20 बोनस अंक लिखित परीक्षा में सिर्फ पास होने पर |

खिलाड़ियों के लिए छूट राष्ट्रीय/ अंतरास्ट्रीय स्तर पर पिछले 2 साल में भाग लेने और स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय /बोर्ड

( a ) कद – 2 से.मी. (b ) छाती -3 से.मी. (c ) वजन – 5 कि.ग्रा.

नोट – लिखित परीक्षा में पास होने पर  20  अंक अंतरास्ट्रीय 15 अंक राष्ट्रीय 10 राज्य एवं 5 अंक विश्वविद्यालय या जिला स्तर पर भाग लेने पर

अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए फायदे

  • उचाई  – 162 से.मी.
  • शिक्षा – 8वी पास ( सैनिक ट्रेड्समैन के लिए )
  • वजन – 48 कि. ग्रा.

नोट – अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों, जो की 8 वी पास ट्रेड्समैन पर भर्ती होने जा रहे है उन्हें 8 पाठ्यक्रम पर आधारित परीक्षा देनी होगी |

MP Army Rally Dewas Bharti 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़े और योग्य पद के लिए आवेदन करे |
  • इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/index.htm पर जाएँ.
  • “JCO/OR Apply/Login” पर क्लिक करे और अपना रजिस्ट्रेशन करे |
  • यदि आपका पहले से ही रजिस्ट्रेशन है तो लॉगिन करके फॉर्म भरे |
  • फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रति अपने पास रखे |
Apply OnlineClick Here
Check Eligibility for applyClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

5 thoughts on “MP Army Rally Dewas Bharti 2021 || 10वीं पास सरकारी नौकरी आर्मी रैली भर्ती | Apply Now”

Leave a Comment