MP BSNL Recruitment 2022 : बीएसएनएल ने निकाली मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भर्तियां, अंतिम तिथि 23 जुलाई

MP BSNL Recruitment 2022 : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एमपी के विभिन्न जिलों में BSNL Bharti 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। बीएसएनएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है की एमपी टेलीकॉम सर्कल के बिज़नेस एरिया में ग्रेजुएट/ डिप्लोमा अपरेंटिस (टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल ) के 55 पदों पर भर्ती निकली गयी है जो एमपी के अलग अलग जिलों में रहेगी। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों भर्ती के लिए योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि 23 जुलाई 2022 से पहले आवेदन कर सकते है।

MP BSNL Vacancy Details

जिलापदों की संख्या
Bhopal4
Indore6
Jabalpur6
Gwalior14
Hoshangabad6
Sagar9
Satna10
कुल पद55

BSNL Recruitment Education Qualification

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (तकनीकी और गैर तकनीकी) या डिप्लोमा चाहिए।

BSNL Jobs 2022 Age Limit

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष
अधिकतम आयु (ओबीसी)28 वर्ष
अधिकतम आयु (एससी / एसटी / दिव्यांग)30 वर्ष

Important Date

आवेदन शुरू4 जुलाई 2022
अंतिम तिथि23 जुलाई 2022

MP BSNL Recruitment 2022 आवेदन करे

उम्मीदवार को NATS / NAPS पर पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी होती है, जिसके लिए उम्मीदवार पहले वेबसाइट https://apprenticeshipindia.gov.in या https://portal.mhrdnats.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “MP BSNL Recruitment 2022 : बीएसएनएल ने निकाली मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भर्तियां, अंतिम तिथि 23 जुलाई”

Leave a Comment