एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021 – 2022; CLC III अतिरिक्ति चरण के लिए आवेदन करे

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021: उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक (यूजी) कोर्स और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने सभी चरणों के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ मुहैया कराई है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के CLC के तीसरे अतिरिक्त चरण के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2021 है। CLC III Additional Round के सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021 के द्वारा 12th और स्नातक या ग्रेजुएशन पास आवेदक BA/ B.Sc./ B.Com./ BBA/ MA/ M.Sc./ M.Com./ BCA आदि कई कोर्स में एडमिशन ले सकते है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख निचे दी गई है और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी भी निचे दी गई है।

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021
एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021

एमपी कॉलेज CLC 3rd राउंड एडमिशन प्रक्रिया

StepUG (Graduation) CLC राउंडPG (Post Graduation) CLC राउंड
रजिस्ट्रेशन की तारीख09 नवंबर 2021 से 14 नवंबर 2021 09 नवंबर 2021 से 14 नवंबर 2021

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021 University List

Sr No.College DetailUniversity
Code
University Name
1View Colleges10AWDESH PRATAP SINGH UNIVERSITY, REWA
2View Colleges20BARKATULLAH UNIVERSITY, BHOPAL
3View Colleges30DEVI AHILYA UNIVERSITY, INDORE
4View Colleges40MAHARAJA CHHATRASAL BUNDELKHAN UNIVERSITY, CHHATARPUR
5View Colleges50JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR
6View Colleges60RANI DURGAVATI UNIVERSITY, JABALPUR
7View Colleges70VIKRAM UNIVERSITY, UJJAIN
8View Colleges80MAHARSHI PANINI SANSKRIT EVAM VEDIC VISHWAVIDYALAYA, UJJAIN
9View Colleges90CHHINDWARA UNIVERSITY, CHHINDWARA

एमपी कॉलेज में एडमिशन पाने के चरण कौन-कौन से है ?

  • प्रवेश हेतु पंजीयन
  • आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना
  • महाविद्यालय / पाठयक्रम का चयन
  • दस्तवेजों का सत्यापन
  • मेरिट एवं सीट आवंटन
  • आवंटन पत्र डाउनलोड
  • शुल्क का भुगतान स्वयं/किओस्क द्वारा
  • प्रवेश शुल्क का भुगतान होने पर ही प्रवेश सुनिश्चित माना जायेगा

मध्य प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन के समय केवल 50% फीस लगेगी

अभ्यर्थी ध्यान देवे: आवेदक को अलॉट्मेंट प्राप्त होने पर किसी भी आवेदक को प्रवेश शुल्क जमा करने/ मूल दस्तावेज़ जमा करने के लिए किसी भी महाविद्यालय मे जाने की आवश्यकता नहीं है| प्रवेश शुल्क जमा करने हेतु अलॉट्मेंट लेटर डाउनलोड करते ही https://eprvaesh.mponline.gov.in पोर्टल पर admission fee लिंक से आवेदक स्वयं किसी भी बैंक से ऑनलाइन शुल्क Net Banking/ATM Debit/ Credit Card/ UPI Wallet अथवा अधिकृत किओस्क के माध्यम से जमा करना आवश्यक है| इसके पश्चात ही प्रवेश मान्य होगा।

उच्च शिक्षा संचालनालय MPCAP GUIDELINE के अनुसार स्टूडेंट्स को जिस कोर्स में एडमिशन के लिए अलॉटमेंट लेटर जारी होगा, उस कोर्स के लिए संबंधित कॉलेज में तय फीस की 50% राशि ऑनलाइन जमा करके अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। शेष बची हुई 50% फीस दो किस्तों में जमा कराई जा सकती है।

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे होगा

नवीन आवेदक तथा ऑनलाइन सत्यापन से वंचित आवेदकों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में प्रवेश के लिए एमपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन एमपी ऑनलाइन डाटा से किया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स सत्यापान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं। हालांकि जिन छात्रों का डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सत्यापन नहीं होगा। उन्हें या उनके अभिभावक को सत्यापन के लिए सत्यापन केंद्रों पर जाना होगा।

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए कैसे आवेदन करे ?

1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये Epravesh Portal पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details, 2. Contact Details (Mobile No.), 3. Reservation & Weightage, 4. Qualification, 5. Upload Photo & Signature, 6. Misconduct Details, 7. Upload Document, 8. Print Preview, 9. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 10. Choice Filling.
5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।
10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
11. ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

epravesh mponline ऑनलाइन पंजीयन शुल्क

  • प्रथम चरण में पंजीयन हेतु रु : 100/-(समस्त छात्राओं के लिए निशुल्क)
  • CLC चरण में पंजीयन हेतु रु : 500/-
  • पोर्टल शुल्क रु 50/- (प्रत्येक चरण के केवल छात्रों द्वारा देय होगा)
  • पंजीयन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है|
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021 योग्यता

  • UG (Under Graduate): विद्यार्थी 12th पास हो या सप्लिमेंट्री हो।
  • PG (Post Graduation): विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास हो या अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हो।

Documents for Admission Form

  • Photo and sign
  • Aadhar card
  • 10th mark sheet
  • 12th mark sheet
  • caste certificate (SC/ST/OBC)
  • Income Certificate (SC/ST/OBC)
  • EWS Certificate (जनरल केटेगरी के ऐसे आवेदकों के लिए जो आरक्षण का लाभ लेना चाहते है)
  • Domicile Certificate
  • Samagra ID 

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021 महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online for PG CLC Additional RoundClick Here
Apply Online for UG CLC Additional RoundClick Here
Check EligibilityClick Here
Search CollegeClick Here
Notification for mp college admission formClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2021 – 2022; CLC III अतिरिक्ति चरण के लिए आवेदन करे”

  1. Sir mene CLC 2 raund m admition nhi liya to Kya agle raund m Mera number ayega ya nhi mujhe Kya karna ho
    Please answer me

    Reply

Leave a Comment