MP Group 4 Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में ग्रुप 4 के विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Group 4 Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने MP Group 4 Bharti Notification 2025 जारी किया है। Madhya Pradesh Employees Selection Board द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समूह 4 के अंतर्गत कुल 861 पदों पर भर्ती के लिए 4 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे लेकिन कुछ विभागों में पदों की संख्या में वृद्धि होने से ऑनलाइन आवेदन की तिथि में संसोधन किया गया है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार एमपी कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

MP Group 4 Recruitment 2025

MP Group 4 Vacancy 2025 Details

पद का नामकुल पद
सहायक ग्रेड-3464
स्टेनोटायपिस्ट14
शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर)19
डाटा एंट्री ऑपरेटर20
रिकॉर्ड क्लर्क20
कोडिंग क्लर्क04
हिंदी टाइपिस्ट02
अंग्रेजी टाइपिस्ट01
सहायक लेखपाल08
लेखा सहायक05
कार्यालय सहायक07
अन्य297
कुल पद861

अलग-अलग संस्थानों के अनुसार पद और पदों की संख्या

mpesb group 4 bharti part-1
mpesb group 4 bharti part-2
mpesb group 4 bharti part-3

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  • कक्षा 12वीं पास (हायर सेकेंडरी)
  • कंप्यूटर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट (कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए)
  • टाइपिंग स्पीड: हिंदी में 80 शब्द/मिनट, अंग्रेजी में 30 शब्द/मिनट

आयु सिमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सिमाअधिकतम आयु सिमा
18 वर्ष40 वर्ष (महिलाओं और आरक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

अनारक्षित उम्मदीवारों के लिए500/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्लूएस / दिव्यांगजन250/-

महत्तपूर्ण दिनाँक

मण्डल द्वारा जारी विज्ञापन क्र. 47/2024 के अनुसार समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2024 की नियमपुस्तिका मण्डल की वेबसाइट पर दिनांक 23.01.2025 को जारी की गई थी। तदोपरांत कुछ और विभागों/कार्यालयों द्वारा पद एवं पदों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 04.02.2025 से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाने की तिथि में परिवर्तन किया जा रहा है।

उपरोक्तानुसार विभाग/कार्यालय, पद एवं पदों की संख्या में वृद्धि उपरांत संशोधित नियमपुस्तिका एवं परीक्षा कार्यक्रम तिथियाँ (ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने/संशोधन एवं परीक्षा तिथि) मण्डल की वेबसाइट पर यथाशीघ्र जारी की जाएगी, जिसके अनुसार ही उक्त परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply For MP Group 4 Recruitment 2025)

  1. MPESB की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाएँ।
  2. “MP Group 4 Bharti 2025” के लिए प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करें।
  3. आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क जमा करें।
  4. अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरखित रखे।

महत्तपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment