प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में पहले से कार्यरत अतिथि विद्वानों के विभागीय तबादले का कलैण्डर उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी कर दिया गया है। इसमें विभाग ने रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि विद्वानों की पसंद मांगी है, जिसमें अतिथि विद्वान रिक्त पदों पर अपनी पसंद देंगे, फिर विभाग मेरिट जारी कर उन्हें उनके वांछित महाविद्यालय में आवंटित कर देगा।
यह प्रक्रिया 25 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद प्राचार्य अपने कॉलेजों की खाली सीटों की जानकारी अपडेट करेंगे। इससे दूर इलाको तक सेवा करने वाले अतिथि विद्वानों को कुछ सुविधा मिल सकती है। इसके साथ ही रिक्त पदों पर पूर्व में जारी कलैण्डर का पुनरीक्षण टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया समय सारणी
क्र. | विवरण | निर्धारित तिथि |
---|---|---|
1 | शासकीय महाविद्यालय में आवश्यक अतिथि विद्वान की संख्या की मांग का पुनः अवलोकन कर अद्यतन करना सुनिश्चित करें जिससे कार्यभार के आधार पर अतिथि विद्वान आमंत्रित किये जा सके | 05/08/22 से 23/08/22 तक |
2 | पूर्व पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक की प्रोफाइल अद्यतन करना एवं संबंधित अपलोड दस्तावेज का सत्यापन अग्रणी महाविद्यालय से कराने का अवसर | 05/08/22 से 24/08/22 तक |
3 | महाविद्यालय द्वारा कार्यभार के आधार पर अद्यतन रिक्त पदों पर सत्यापित आवेदकों को विकल्प भरने एवं कार्यरत अतिथि विद्वानों को स्थान परिवर्तन हेतु विकल्प भरने का अवसर | 25/08/22 से 31/08/22 तक |
4 | आवेदकों के विकल्प अनुसार अतिथि विद्वानों की वरीयता के आधार पर महाविद्यालय का आवंटन | 02/09/22 |
5 | अतिथि विद्वानों को आवंटित महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का अवसर | 02/09/22 से 09/09/22 तक |
6 | महाविद्यालय स्तर से कार्यभार ग्रहण कर चुके अतिथि विद्वानों की पोर्टल पर जॉइनिंग दर्ज कराना | 02/09/22 से 10/09/22 तक |