Indore Bhopal MP Metro Rail Bharti 2021- आज है अंतिम तारीख

MP Metro Rail Bharti 2021: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत फिर से एक और भर्ती निकाली गई है, अभी हाल ही में MP Metro Rail Corporation Limited ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इस भर्ती के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल से किये जायेंगे।

MP Metro Rail Recruitment 2021 योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 22/11/2021 से शुरू होकर 16/12/2021 तक खत्म हो जाएगी, यानी इसी समय अंतराल में उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा।

MP Metro Bharti 2021
MP Metro Bharti 2021

MP Metro Rail Bharti 2021 Short Notification

विभाग का नाम मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL)
विज्ञापन क्रमांकAdvt No. 717/HRD/MPMRCL-012/2021 Bhopal, Dated:11/11/2021
पद का नाममैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर
कुल पद12 पद
Salary50000 – 260000 रुपये
Job Category05 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर
Apply Modeऑनलाइन
Locationमध्य प्रदेश
Starting Date22 नवंबर 2021
Close Date16 दिसंबर 2021

All details about MP Metro Rail Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP Metro Rail Recruitment 2021 : पदों की जानकरी

पद नामपदों की संख्याअधिकतम आयु सीमाशैक्षणिक योग्यता
AGM (Telecommunication and IT)0160 सालइलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या IT या CS ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 18 वर्ष का अनुभव
Sr. DGM (Rolling Stock)0150 सालइलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 9 वर्ष का अनुभव
Sr. DGM (E&M)0150 सालइलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 9 वर्ष का अनुभव
DGM (Telecommunication)0150 सालइलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 7 वर्ष का अनुभव
मैनेजर (Signaling)0150 साल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या इंट्रूमेंटशन ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 5 वर्ष का अनुभव
मैनेजर (Telecommunication)0150 सालइलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या इंट्रूमेंटशन ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 5 वर्ष का अनुभव
मैनेजर (Tracktion)0150 सालइलेक्ट्रिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 5 वर्ष का अनुभव
मैनेजर (IT)0140 सालकंप्यूटर साइंस या आईटी ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 5 वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट मैनेजर (Signaling)0140 सालइलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या इंट्रूमेंटशन ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट मैनेजर (Telecommunication)0140 सालइलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या इंट्रूमेंटशन ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट मैनेजर (E&M)0240 सालइलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MP Metro Rail Bharti 2021 Salary

पद नामसैलरी
AGM (Telecommunication and IT)100000-260000/-
Sr. DGM (Rolling Stock)80000-220000/-
Sr. DGM (E&M)80000-220000/-
DGM (Telecommunication)70000-200000/-
मैनेजर (Signaling)60000-180000/-
मैनेजर (Telecommunication)60000-180000/-
मैनेजर (Tracktion)60000-180000/-
मैनेजर (IT)50000-160000/-
असिस्टेंट मैनेजर (Signaling)50000-160000/-
असिस्टेंट मैनेजर (Telecommunication)50000-160000/-
असिस्टेंट मैनेजर (E&M)50000-160000/-

Indore Metro Rail Recruitment 2021 आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सभी वर्ग के लिए170 /-

Bhopal Metro Rail Recruitment 2021 महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि22/11/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि16/12/2021

MP Metro Rail Bharti 2021 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

MP Metro Rail Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Metro Rail Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपने चुने हुए विज्ञापन के अनुसार लिंक पर क्लिक करे।
04. अब राज्य चुने और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP Metro Rail Recruitment 2021 महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Metro Rail Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

1 thought on “Indore Bhopal MP Metro Rail Bharti 2021- आज है अंतिम तारीख”

  1. Sir ji iska form fillup ka video upload kre.. 22/11/2021
    Ko.
    Ya link email per send kre
    Thank you

    Isme iti electrician fresher wale apply kr payenge Ya nhi.

    Reply

Leave a Comment