MP NHM State Consultant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश राज्य सलाहकार भर्ती, जल्द ऑनलाइन आवेदन करे

MP NHM State Consultant Recruitment 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (MP NHM) द्वारा संविदा आधार पर राज्य सलाहकार (State Consultant) के 22 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में राज्य सलाहकार के पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे मध्य प्रदेश के युवक – युवतियों के लिए MP NHM State Consultant Bharti 2023 के तहत आवेदन करने का सुनहरा मौका है। एमपी राज्य सलाहकार भर्ती भर्ती 2023 की जानकारी विस्तार से निचे शेयर की गई है।

MP NHM State Consultant Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार MPOnline की ऑफिसियल वेबसाइट https://mponline.gov.in/portal/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 है।

All details about MP NHM State Consultant Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

MP NHM State Consultant Recruitment 2023

MP NHM State Consultant Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (MP NHM)
पद का नामराज्य सलाहकार (State Consultant)
कुल पद22 पद
सैलरी45000/- प्रतिमाह
योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
आयुसीमा21-43 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2023
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, इंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.nhmmp.gov.in/

MP NHM State Consultant Vacancy 2023 Details

एमपी NHM राज्य सलाहकार वैकंसी 2023 के तहत महिला और पुरुष दोनों ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। इस भर्ती के तहत 22 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। केटेगरी के अनुसार पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

पद नामसामान्यEWSओबीसीएससीएसटीकुल पद
संविदा राज्य सलाहकार070206030422

MP NHM State Consultant Bharti 2023 Educational Qualification

  • Post Graduate (Diploma / Degree) in Health Management/ Hospital Management/ Public Health Administration/ Health Administration /Health Care Management/ Policy and Planning Management/ Human Resource Management from a reputed and recognized institution.
  • PG Diploma in Computer Application PGDCA from a recognized University/ Institution
  • Essential Work Experience: Minimum 3 years of experience in the public health sector out of which minimum 1 year in implementation of government programs in State/ District Health Societies.
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP NHM CHO Recruitment 2023
AAI Vacancy 2023
IB JIO Result 2023
MPRDC Recruitment 2023
MP Metro Rail Recruitment 2023

MP NHM State Consultant Salary 2023

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को 45000 रूपये सैलरी प्रतिमाह मिलेगी।

Age Limit

MP NHM State Consultant भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21 से 43 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग और सभी वर्ग की महिला आवेदकों को आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट मिलेगी।

न्यूनतम एवं अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु43 वर्ष

Important Dates

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि26/09/2023
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि25/10/2023

MP NHM State Consultant Online Form 2023 Application Fees

MP NHM State Consultant Online Form 2023 सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है।

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य0/-
अन्य पिछड़ा वर्ग0/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति0/-

MP NHM State Consultant Vacancy 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MP NHM State Consultant Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP NHM State Consultant Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या MPOnline की ऑफिसियल वेबसाइट https://mponline.gov.in/portal/ पर जाये।
03. अब MP NHM State Consultant Bharti 2023 के पेज पर पहुँच जायेंगे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

MP NHM State Consultant Recruitment 2023 Important Links

Apply Online for MP NHM State Consultant Vacancy
MP NHM State Consultant Recruitment Official Notification
MP NHM Official Website

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP NHM State Consultant Online Form Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

MP NHM State Consultant Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: MP NHM State Consultant Recruitment के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 26/09/2023

प्रश्न: MP NHM State Consultant Vacancy 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 25/10/2023

प्रश्न: एमपी सब राज्य सलाहकार भर्ती के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदक को एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है।

Leave a Comment