MPPEB Group-05 Re-Exam Admit Card : ग्रुप 5 स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य पदो के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें

MPPEB Group-05 Re-Exam Admit Card: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) भोपाल ने Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020 (Re-Exam for “K” Paper) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। Professional Examination Board, Bhopal द्वारा समूह-05 (फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व अन्य पदो हेतु) भर्ती परीक्षा-2020 (“K” प्रश्न पत्र हेतु पुनः परीक्षा) के प्रवेश पत्र MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर अपलोड कर दिए गए है। यहाँ पर MPPEB Group 5 Admit Card Download लिंक दिया गया है जिसकी मदद से आप डायरेक्ट ग्रुप 5 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

व्यापम द्वारा वर्ष 2020 में ग्रुप 5 के अंतर्गत विभिन्न पेरामेडिकल पोस्ट के लिए 2150 पदों पर भर्ती निकली गयी थी जिसमे स्टाफ नर्स,तकनीशियन, लेब अटेंडेंट, टेकनिकल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, नेत्र सहायक, ड्रेसर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, थेरापिस्ट और भी अन्य पद शामिल थे। एमपीपीईबी ग्रुप 5 भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे तालिका में देखे।

MPPEB Group 5 Staff Nurse Admit Card Direct Link

MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 Vacancies Details
Department Name :- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
Jobs Name :- स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य पद
Total Jobs :- 2150 पद
Experience :- फ्रेशर एवं अनुभवी
Education :- मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा और डिग्री के आधार पर या उच्च अहर्ता हो
Starting Date :- 10/10/2020
Close Date :- 01/11/2020
» View Full Details
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

एमपीपीईबी ग्रुप 5 पुनः परीक्षा प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें

01. सबसे पहले निचे दिए गए Download Admit Card लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
02. अब आपके सामने पीईबी एडमिट कार्ड पेज ओपन हो जायेगा।
03. अब Test Admit Card – Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020 लिंक पर क्लिक करे।
04. अब अपना Application No. और Date Of Birth अंकित करे और search Admit Card पर क्लिक करे।
05. अब आपके सामने आपका व्यापम स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य पद का एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

MPPEB Group-05 Re-Exam Admit Card Download करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment