MPPEB Group 3 Vacancy Updates: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) ने ग्रुप 3 के पदों पर भर्ती हेतु सयुंक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसके पदों में बदलाव होने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब व्यापम द्वारा नया नोटिफिकेशन जारी करके बढे हुए पदों के बारे में जानकारी दी गई है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बताया गया कि जो परीक्षा पहले 3435 पदों पर ली जाना थी, अब 3453 पदों के लिए उस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस परीक्षा के अंतर्गत उपयंत्री, मानचित्रकार , समयपाल और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती की जाएगी। MP Vyapam Group 3 Bharti 2022 के आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार उम्मदीवारो के लिए इन पदों पर आवेदन बहुत जल्द शुरू होंगे। व्यापम द्वारा ग्रुप 3 की परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से किया जायेगा।
एमपीपीईबी उपयंत्री भर्ती 2022 के आवेदन पत्र Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से भरे जायेंगे एवं परीक्षा शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी एवं रीवा में परीक्षा आयोजित की जावेगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुडी अन्य सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
MPPEB Group 3 Vacancy Updates Notification Details
विभाग का नाम
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश
आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
Application Fee
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
310/-
सीधी भर्ती बैकलॉग
कोई शुल्क नहीं
Important Dates
परीक्षा तिथि
21 अगस्त 2022 से
एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे ?
एमपीपीईबी ग्रुप 3 में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी। अभ्यर्थियों को MPPEB की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। जब भी ऑनलाइन फॉर्म भराना स्टार्ट होंगे, निचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।
सबसे पहले उम्मदीवारों ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।
प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।