MPPSC Forest Service Recruitment 2023; मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वन सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी

MPPSC Forest Service Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीपीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती के द्वारा सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्रपाल, और परियोजना क्षेत्रपाल के 139 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। MPPSC Forest Service Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। आगे इस पोस्ट में MPPSC Forest Service Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MPPSC Forest Service Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08 नवंबर 2023 है। MPPSC Forest Service Vacancy 2023 की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि, एमपीपीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा सिलेबस, आदि आगे दी गई है।

MPPSC Forest Service Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नाममध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
विज्ञापन क्रमांकAdvt No. : 33/2023
पद का नामसहायक वन संरक्षक & वन क्षेत्रपाल
सैलरीRs. 36200-177500/-
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यताग्रेजुएशन
कुल पद139 पद
अंतिम तिथि08/11/2023
परीक्षा तिथि17/12/2023
आवेदन का माध्यमOnline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mppsc.nic.in/

MPPSC Forest Service Vacancy 2023 Details

पद का नामGenEWSOBCSCSTTotal
सहायक वन संरक्षक040104020213
वन क्षेत्रपाल0005472126
कुल पद0401045674139

MPPSC Forest Service Recruitment Salary 2023

पद का नामसैलरी
सहायक वन संरक्षकRs. 56100-177500/-
वन क्षेत्रपालRs. 36200-114800/-

MPPSC Forest Service Vacancy Education Qualification

MPPSC Forest Service Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास विज्ञान/ इंजीनियरिंग/ तकनीकी की किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि होना चाहिए।

MPPSC Forest Service Recruitment Age Limit

MPPSC Forest Service Recruitment 2023 के लिए आयुसीमा की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। इस भर्ती में आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
सहायक वन संरक्षक के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
वन क्षेत्रपाल के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु33 वर्ष
लेटेस्ट पोस्ट
UGC NET December 2023 Registration
Assam Rifles Rally Recruitment 2024
MP Post Office Vacancy 2023

MPPSC Forest Service Recruitment Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि06/10/2023
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि27/10/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि08/11/2023 दोपहर 12 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तिथि29/10/2023-10/11/2023 दोपहर 12 बजे तक
परीक्षा तिथि17/12/2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि08/12/2023

Mppsc Forest Service 2023 Exam Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ EWSRs. 540/-
ओबीसीRs. 290/-
एससी / एसटीRs. 290/-
फॉर्म त्रुटि सुधारRs. 50/-

MPPSC Forest Service Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How To Apply for MPPSC Forest Service Bharti 2023?

MPPSC State Forest Service Exam Online Form भरने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर के उम्मीदवार मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखे ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MPPSC Forest Service Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।

MPPSC Forest Service Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

MPPSC Forest Service Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: MPPSC Forest Service Recruitment फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 08 नवंबर 2023

प्रश्न: MPPSC Forest Service exam 2023 कब होंगे?

उत्तर: 17/12/2023

Leave a Comment