MPTET Exam Date 2020 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की और से नोटिफिकेशन आया है जिसमे कहा गया है की MPPEB 26 सितम्बर 2020 से MP PEB VARG 3 अधिसूचित रिक्तियों के लिए Exam शुरू करने जा रहा है। आपको बता दे की Professional Examination Board [MPPEB] ने वर्ग-3 के लिए Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test(MPTET) की रिक्तियों को अधिसूचित किया था।MPTET Exam के लिए ये जनवरी 2020 में नोटिफिकेशन आया था।
मप्र टीचर एलिजिब्लिटी टेस्ट कब से कब तक चलेंगे
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एमपी प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर से किया जाना है और परीक्षा 22 अक्टूबर तक चलेगी। जिन उम्मीदवारो ने मध्य प्रदेश राज्य के स्कूलों में प्राइमरी टीचर के पदों के लिए पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो उम्मीदवार एमपीटीईटी प्राइमरी स्कूल परीक्षा 2020 का कार्यक्रम एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके परीक्षा कार्यक्रम के सेक्शन में देख सकते हैं।
MPTET Admit Card 2020 कब तक जारी होंगे
यहाँ हम आपको बता दे की MPPEB द्वारा एमपी वर्ग 3 प्रवेश-पत्र 2020 को जारी किये जाने की तिथि को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन फिर फिर भी जहा तक उम्मीद की जा रही है कि एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। जैसे ही MPTET Admit Card जारी होने का नोटिफिकेशन आएगा हम वैसे ही यहाँ पर अपडेट करेंगे
आपकी पसंद की ताजा सरकारी नोकरिया यहाँ है
परीक्षा का आयोजन कैसे होगा
यहाँ हम आपको बताते चले की एमपी प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 परीक्षा दो पालियों में होगी परीक्षा आयोजन निर्धारित तिथियों पर 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। पेपर में अंको की बात करे तो दोनो ही पालियों के पेपर के लिए अधिकतम 150-150 अंक निर्धारित किये गये हैं। हिंदी एवं अंग्रेजी दोनो ही माध्यमों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को चार संभावित उत्तर / विकल्प दिये गये होंगे। Teacher Eligibility Test (MPTET) के परीक्षार्थी को सही उत्तर चुनकर उससे सम्बन्धित गोले को कंप्यूटर के माउस की मदद से काला करना होगा।
How to Download MPTET Admit Card 2020
ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें? |
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए MPTET Admit Card Download लिंक को क्लिक करें। |
02. उसके बाद प्राइमरी स्कूल परीक्षा 2020 लिंक को क्लिक करें। |
03. अब आपके सामने Open Form में अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें एप्लीकेशन नंबर आपके MPTET Application फॉर्म में अंकित होगा। |
04. उसके बाद Download Admit Card बटन पर क्लिक करे। |
05. अब आपका Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test(MPTET) प्रवेश पत्र ओपन हो जायेगा। |
06. अब आप एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले। |
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें |
MPTET Exam Date 2020 Important Links
Download MPTET Admit Card | Activate Soon |
Download Exam Notice | Click Here |
Vacancy Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |