Naval Dockyard Recruitment 2023; इंडियन नेवी में निकली अपरेंटिस भर्ती, ये है आवेदन प्रक्रिया

Naval Dockyard Recruitment 2023: इंडियन नेवी द्वारा नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम में ट्रेनिंग बैच 2024-25 के अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आईटीआई पास आवेदक 275 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आईटीआई पास युवाओ के लिए इंडियन नेवी में अपरेंटिस करने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन साथ ही ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 20 नवंबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस आर्टिकल में Naval Dockyard Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Naval Dockyard Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करके अंतिम तिथि के पूर्व अपने आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी निचे बताये गए पते पर भेजना है। नवल डाकयार्ड भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2024 है। Naval Dockyard Vacancy 2023 से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Naval Dockyard Recruitment 2023 Details

नवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में 275 पदों पर भर्ती निकली है। आईटीआई पास आवेदक अपरेंटिस इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदकों को आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजना है। आईटीआई की विभिन्न ट्रेड के लिए भर्ती निकली है, सभी ट्रेड की जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस2751. आवेदक ने 50% अंको के साथ दसवीं पास की हो।
2. आवेदक ने आईटीआई (NCVT/SCVT) 65% अंको के साथ पास की हो।

Naval Dockyard ITI Trade Wise Posts

ट्रेड का नामकुल पद
इलेक्ट्रीशियन21
फॉउंडरी मैन05
मैकेनिक डीजल23
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक10
मशीनिस्ट12
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनन्स10
पेंटर गेन12
शीट मेटल वर्कर33
मैकेनिक रेफ. & AC15
वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक15
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक36
कारपेंटर27
फिटर33
पाइप फिटर23
कुल पद275 पद

Naval Dockyard Recruitment 2023 Age limit

अपरेंटिस ट्रेनिंग 2024-25 के लिए वही उम्मीदवार योग्य होंगे, जिन उम्मीदवार का जन्म 02 मई 2010 को या उसके पहले हुआ हो।

Latest Popular Post
Post Office Result 5th Merit List 2023
Bihar Civil Court Admit Card 2023
Haryana HPSC Recruitment 2023
NIOS Recruitment 2023

Naval Dockyard Recruitment 2023 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने का दिनांक20/11/2023
हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि01/01/2024
लिखित परीक्षा तिथि28/02/2024
लिखित परीक्षा रिजल्ट03/03/2024
इंटरव्यू की तिथि05 मार्च से 08 मार्च 2024
इंटरव्यू रिजल्ट तिथि14 मार्च 2024
मेडिकल एग्जाम तिथि16 मार्च 2024 से प्रारम्भ

Naval Dockyard Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। इसके बाद उम्मीदवार को रिटेन टेस्ट के लिए चुना जायेगा। लिखित परीक्षा 50 प्रश्न की होगी, जिसमे 20 प्रश्न मैथ्स से, 20 प्रश्न जनरल साइंस से और 10 प्रश्न जनरल नॉलेज से होंगे। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इसके बाद अंत में उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट किया जायेगा।

How to apply for Naval Dockyard Recruitment 2023?

1. सबसे पहले आवेदक को अपरेंटिस इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाना है।
2. इस पोर्टल पर आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन करके प्रोफाइल बनाना है। प्रोफाइल का प्रिंट निकलना है।
3. ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गए हॉल टिकट के फॉर्मेट का प्रिंट आउट निकलना है।
4. अपरेंटिस प्रोफाइल के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और 02 हॉल टिकट लगाना है।
5. इन सभी दस्तावेजों को आगे दिए गए पते पर भेजना है: – The Officer-in-Charge (for Apprenticeship), Naval Dockyard Apprentices School, VM Naval Base S.O., P.O., Visakhapatnam – 530 014, Andhra Pradesh”
6. आवदेक को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन फॉर्म भेजना है।

Naval Dockyard Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment