NCL ITI Apprentice Recruitment 2023: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली अपरेंटिस के 1140 पदों पर भर्ती

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मोटर मैकेनिक और ऑटो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अपरेंटिस के 1140 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। NCL Apprentice Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 05 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। आगे इसी पोस्ट में NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व NCL की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 है।

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामनॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL)
पद का नामअपरेंटिस
कुल पद1140 पद
अप्रेंटिसशिप का स्थानमध्य प्रदेश & उत्तर प्रदेश
आयुसीमा18 से 26 वर्ष
अंतिम तिथि15/10/2023
आवेदन का माध्यमOnline
चयन प्रक्रियामेरिट
official websitehttps://rvskvv.net/

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Details

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Details

Educational Qualification

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

NCL ITI Apprentice Stipend

ट्रेड का नामकुल पदट्रेनिंग अवधिStipend
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक1301 वर्षRs. 8050/-
इलेक्ट्रीशियन37001 वर्षRs. 8050/-
फिटर54301 वर्षRs. 8050/-
वेल्डर15501 वर्षRs. 7700/-
मोटर मैकेनिक4701 वर्षRs. 8050/-
ऑटो इलेक्ट्रीशियन1201 वर्षRs. 8050/-
कुल पद1140 पद
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
NTPC Recruitment 2023
ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023
Bhopal AIIMS Recruitment 2023
IIFM Recruitment 2023
UPSSSC Stenographer Recruitment 2023

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आईडी प्रूफ
  • दसवीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • अपरेंटिस पोर्टल रजिस्ट्रेशन
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य जरुरी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

NCL ITI Apprentice Age Limit

नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 31 अगस्त 2023 से की जाएगी।

Application Fees

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 में सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है।

Important Date

अधिसूचना जारी तिथि27/09/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि05/10/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15/10/2023

Selection Process

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 में उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

How to Apply for NCL ITI Apprentice Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, NCL ITI Apprentice Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखे।

Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

NCL ITI Apprentice Recruitment 2023 Hindi FAQs

प्रश्न: NCL में ITI Apprentice के कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 1140 पद

प्रश्न: NCL ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना है, आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में बताई गई है।

Leave a Comment