NCL Singrauli Apprentice Recruitment 2020 || एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2020


NCL Singrauli Apprentice Recruitment 2020:
नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड  में Freshers Apprentice vacancy  भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए NCL Singrauli Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Northern Coalfield Limited (NCL) Singrauli में NCL Apprentice 2020 के पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। Freshers Apprentice Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Website में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Singrauli NCL Apprentice Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about NCL Singrauli Apprentice Notification such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पद का नाम , शैक्षणिक योग्यता  और पदों की संख्या

पद का नामपदों की संख्या कुल पद 480शैक्षणिक योग्यता
एचईएमएम मैकेनिक 120 पदभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो
माइन इलेक्ट्रीशियन120 पदभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो
माइन वेल्डर120 पदभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी हाई स्कूल परीक्षा पास की हो
डाटा एंट्री ऑपरेटर(डीईओ)120 पदभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी हाई स्कूल परीक्षा पास की हो

श्रेणी वार रिक्ति विवरण

Post NameGenOBCSCSTTotal
HEMM Mechanic61181724120
Mine Electrician61181724120
Mine Welder61181724120
Data Entry Operator DEO61181724120
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सिमा (दिनांक 31/08/2020 को)

न्यूनतम एवं अधिकतम आयुआयु सिमा
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष
उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु24 वर्ष
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट रहेगी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य0/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-0/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-0/-

चयन प्रक्रिया

NCL Apprentice Recruitment 2020 के लिए उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन करने की महत्पूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि15 अक्टूबर 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15 नवम्बर 2020 (शाम 5 बजे तक)

How To ApplyNCL Singrauli Apprentice Recruitment 2020

वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें? Northern Coalfields Limited Recruitment 2020
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। NCL Apprentice Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब आपके सामने NCL APPLICATION FORM / आवेदन पत्र पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब जिस पद के लिए अप्लाई करना है उसे सेलेक्ट करे और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

NCL Singrauli Apprentice Online Application Form 2020 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2020 Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

9 thoughts on “NCL Singrauli Apprentice Recruitment 2020 || एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2020”

  1. सर यह सिर्फ 10वी 12वी के आधार पर जॉब लगेगी या interview भी होगा।।।।में 12वी पास हु

    Reply
  2. Sir ye company kaha hai or me is company me from Kaise bharu pls meri help kijiye or mujhe bataiye kya isme iti hona jarori hai kyoki mene bina iti ke hi 10 or 12th pass ki haai

    Reply

Leave a Comment