आयुध वस्त्र निर्माण फैक्ट्री में दसवीं पास के लिए भर्ती कुल पद 180, अंतिम तिथि 29 मार्च से पहले करे आवेदन

Ordnance Clothing Factory Trade Apprentice Recruitment : आयुध वस्त्र निर्माण फैक्ट्री (Ordnance Clothing Factory) अवाडी ने Ordnance Trade Apprentice Bharti के लिए विज्ञापन जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ऑर्डनेन्स क्लोथिंग फैक्ट्री अवाडी में Tailor / Men के 180 पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार जो दसवीं पास या सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई किये हो वो अंतिम तिथि 29/03/2022 (विज्ञापन जारी होने से 21 दिन) से पहले Ordnance Clothing Factory की आधिकारिक वेबसाइट www.troopcomfortslimited.co.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके Ordnance Clothing Factory Trade Apprentice Bharti के लिए ऑफलाइन मोड़ से आवेदन कर सकते है। आवेदन से सम्बंधित समस्त जानकारी निचे तालिकाओं में दी गयी है।

Ordnance Clothing Factory Trade Apprentice Notification Details

विभाग का नामआयुध वस्त्र निर्माण फैक्ट्री अवाडी
पद का नामTrade Apprentice (टेलर / मेन)
योग्यतादसवीं / आईटीआई
कुल पद180 पद
अंतिम तिथि29 मार्च 2022
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
भाषाहिंदी / इंग्लिश
आवेदन फीस0 /-
ऑफिसियल वेबसाइटtroopcomfortslimited.co.in

OCF Trade Apprentice Vacancy Details

वर्गअनारक्षितएससीएसटीओबीसीटोटलदिव्यांग
नॉन आईटीआई3914197203
आईटीआई5721012910805

Ordnance Clothing Factory Education Qualification

पदशैक्षणिक योग्यता
नॉन आईटीआई पदों के लिएमान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण
आईटीआई पदों के लिए सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट

आयुध वस्त्र निर्माण फैक्ट्री में इन पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा / Age Limit

दिनांक 01/01/2018 को उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु की सीमा नही है।

चयन प्रक्रिया:
योग्य आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। नॉन आईटीआई की मेरिट एवं आईटीआई की मेरिट लिस्ट अलग – अलग होगी।

Ordnance Clothing Factory में ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आयुध वस्त्र निर्माण फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन का अवलोकन करे। नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।
  • अब आधिकारिक विज्ञापन में दिए गए आवेदन फॉर्म (निचे दिया गया है ) को डाउनलोड करे।
  • आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले सील बंद लिफाफे में इस पते पर आवेदन भेज दे
  • To the General Manager, Ordnance Clothing Factory, Avadi, Chennai – 600054 पर भेजे भेज दें।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2022 यानि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर है।

महत्तपूर्ण लिंक्स यहाँ है

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

सामान्य पूछे गए प्रश्न उत्तर

प्रश्न: Ordnance Clothing Factory में कहा भर्ती निकली है ?

उत्तर: ऑर्डनेन्स क्लोथिंग फैक्ट्री अवाडी में ये भर्ती निकली है।

प्रश्न: OCF Avadi Bharti में कौन से पद है ?

उत्तर: ओसीएफ अवाडी में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती।

प्रश्न: फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर: ऑफिसियल विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक।

6 thoughts on “आयुध वस्त्र निर्माण फैक्ट्री में दसवीं पास के लिए भर्ती कुल पद 180, अंतिम तिथि 29 मार्च से पहले करे आवेदन”

Leave a Comment