RBI Junior Engineer Admit Card 2021 | RBI JE 48 Posts Hall Ticket 2021

RBI Junior Engineer Admit Card 2021: Reserve Bank of India [RBI] में Junior Engineer JE Civil & Electrical के एडमिट कार्ड आ चुके है , अभी हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में 48 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि थी। RBI JE भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड 26 फरवरी से 08 मार्च तक डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है |

All details about RBI Junior Engineer Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc given below-

RBI Junior Engineer Vacancy Details (48 पद)

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर24इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 65% अंको के साथ (SC/ST 55% अंको के साथ) और 2 साल का कार्य अनुभव
या
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री 55% अंको के साथ और 1 साल का कार्य अनुभव
सिविल जूनियर इंजीनियर24सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 65% अंको के साथ (SC/ST 55% अंको के साथ) और 2 साल का कार्य अनुभव
या
सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री 55% अंको के साथ और 1 साल का कार्य अनुभव

आयु सीमा (01/02/2021 को)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
  • Age Relaxation Extra As Per recruitment rule.

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ EWS/ OBC450/-
SC/ ST/ PH50/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि02 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15 फरवरी 2021
फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021
परीक्षा तिथि08 मार्च 2021
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

चयन प्रक्रिया

  • भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा और INTERVIEW के आधार पर होगा.
  • लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी जिसके लिए 150 मिनिट का समय दिया जायेगा |
  • Phase I – Online Examination
  • Phase II – Language Proficiency Test

Written Exam Syllabus

Name of Tests (Objective)No. of QuestionsMaximum Marks (Total Weighted Score)
General Awareness5050
Engineering Discipline Paper I40100
Engineering Discipline Paper II40100
English Language5050
Total180300

How to Download RBI Junior Engineer Admit Card 2021?

आरबीआई जूनियर जूनियर भर्ती 2021 के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए “डाउनलोड एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करे |
02. अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डाले |
03. एडमिट कार्ड डाउनलोड करे |
04. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment