RRB NTPC और ग्रुप डी परीक्षा स्थगित: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 26 जनवरी को नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे NTPC रिजल्ट से असंतुष्ट आवेदकों को ध्यान में रखकर एक हाई लेवल कमिटी के गठन की बात कही गई है। साथ ही रेलवे द्वारा इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आगामी NTPC सेकंड स्टेज परीक्षा जो कि 15 फरवरी और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा जो कि 23 फरवरी को होनी थी, कैंसिल कर दी गई है।
युवाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के आगे आखिरकार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड को झुकना ही पड़ा। बिहार से खबर यह भी आई कि आवेदकों द्वारा पैसेंजर ट्रैन में आग लगा दी गई, जिससे रेलवे प्रशासन हरकत में आया और नया नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट पर पुनर्विचार करने को कहा। रेलवे को पिछले दो दिनों से लगातार नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा। हिंदी और इंग्लिश नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
क्या होगा रेलवे परीक्षाओ का?
रेलवे ने नए नोटिफिकेशन में कहा है कि NTPC रिजल्ट में आवेदकों द्वारा उठाये गए, मुद्दों को ध्यान में रखकर एक कमिटी बनाने का निर्णय किया है, जो रिजल्ट की जाँच भी करेगी तथा CBT 2 की परीक्षा का निर्णय भी करेगी। इसके साथ ही ग्रुप डी में जो रेलवे ने अचानक से दो एग्जाम करने की बात कही वह भी आवेदकों को उचित नहीं लग रही थी। अब रेलवे का फाइनल निर्णय यह है की कमिटी की रिपोर्ट आने तक आगामी रेलवे की परीक्षाओ को कैंसिल किया जा रहा है। इसमें NTPC CBT 2 परीक्षा और रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शामिल है। जैसे ही रेलवे द्वारा कुछ अपडेट दी जाएगी, इसी वेबसाइट के माध्यम से जल्द से जल्द आप लोगो तक पहुंचाया जायेगा।
इस नोटिफिकेशन के पहले रेलवे द्वारा उग्र प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों को कड़े शब्दों में कहा कि यदि इसी तरह तोड़ फोड़ वाले प्रदर्शन किये गए तो रेलवे सख्त से सख्त कदम उठाएगा और ऐसे आवेदकों को रेलवे की परीक्षाओ से भी वंचित कर दिया जायेगा। इस तरह की धमकी का आवेदकों पर कोई असर नहीं हुआ और ना ही प्रदर्शन बंद हुए। फिर आख़िरकार रेलवे को कमिटी गठित करने का और रिजल्ट पर पुनर्विचार का निर्णय लेना ही पढ़ा।
रेलवे RRB नोटिफिकेशन लिंक
आरआरबी हिंदी नोटिफिकेशन | Click Here |
RRB English Notification | Click Here |
Abhay kumar
Disability catgori OH
my NTPC cbt mark 41