SBI CBO Admit Card 2022 : एसबीआई ने जारी किया सर्कल बेस्ड ऑफिसर प्रवेश पत्र

SBI CBO Admit Card 2022: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI Circle Based Officer Exam के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। एसबीआई सम्पूर्ण भारत में 23 जनवरी 2022 को 1226 सर्किल बेस्ड अधिकारियों (सीबीओ) की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है।

एसबीआई सीबीओ परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट (sbi.co.in/web/careers or bank.sbi/careers) से एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड लिंक नीचे दिया गया है:

SBI CBO Admit Card 2022

सिलेक्शन प्रोसेस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India, SBI) द्वारा जारी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया में :- लिखित परीक्षा , रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 09/12/2021 को शुरू हुई थी. वैकेंसी की पूरी जानकारी निचे तालिका में दी गयी है।

SBI Circle Based Officer Bharti 2021 Details
Department Name :- भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
Jobs Name :- SBI Circle Based Officer
Total Jobs :- 1226 पद
Experience :- फ्रेशर
Education :- ग्रेजुएशन या स्नातक
Starting Date :- 09/12/2021
Close Date :- 29/12/2021
» View Full Details
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

एग्‍जाम सेंटर पर जाते समय साथ रखे ले ये चीजें:

  1. SBI CBO एडमिट कार्ड
  2. सेल्‍फ डिक्‍लरेशन फॉर्म
  3. फोटो आईडी
  4. फोटो आईडी की फोटो कॉपी भी
  5. पेंसिल, बॉल पेन, इरेजर, इंक स्‍टैम्‍प पैड

SBI CBO 2022 Admit Card Download Steps ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
  • चरण 2: वेबसाइट की होम पेज पर Current opening पर क्लिक करें.
  • चरण 3: ‘Download Online Exam Call Letter’ given under ‘RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS (Advertisement No. CRPD/ CBO/ 2021-22/19’  लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 4: एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा.
  • चरण 5: सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा
  • चरण 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें. 
डाउनलोड एडमिट कार्ड डायरेक्‍ट लिंकडिक्‍लरेशन फॉर्म
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

Leave a Comment