SBI Clerk Result 2020 Out | SBI Clerk Mains Admit Card 2020 Download Now

SBI Clerk Result 2020 Download : भारतीय स्टेट बैंक ने आखिरकार SBI Clerk Prelims Result जारी कर दिया है और साथ में ही SBI Clerk Mains Admit Card 2020 भी जारी कर दिया है । इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 22, 29 फरवरी और 1 से 8 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन करने वाली State Bank Of Indian (SBI) ने आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर नतीजे और एसबीआई मैन्स एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जो उम्मीदवार SBI Clerk Exam के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अब नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से अपने एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परिणाम की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं और मैन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

एसबीआई क्लर्क परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण दिनांक

SBI Clerk Prelims exam22nd, 29th Feb, 1st and 8th March 2020.
SBI Clerk Prelims result20th October 2020
SBI Clerk Mains exam date31st October 2020
SBI Clerk Mains Admit card20 Oct 2020
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

SBI Clerk Prelims Scorecard

जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं। खंड-वार प्राप्त अंक और आपके द्वारा लागू किए गए राज्य के कट ऑफ के साथ-साथ कुल स्कोर अपने स्कोरकार्ड पर उल्लेख किया जाएगा। आप अपने SBI क्लर्क प्रारंभिक परिणाम स्कोरकार्ड को डाउनलोड करके न्यूनतम स्कोर और अधिकतम स्कोर की जांच कर सकते हैं।

SBI Clerk Exam Pattern: Mains

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2020 एक स्कोरिंग के साथ-साथ मेरिट तय करने वाली परीक्षा है। प्रत्येक खंड के लिए सेक्शनल समय है यानी, सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता। उम्मीदवारों को सेक्शनल कटऑफ और आरबीआई सहायक मेन्स के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए एक समग्र कटऑफ स्पष्ट करने की आवश्यकता है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

टेस्ट का नामकुल प्रश्नअधिकतम मार्क्सटाइम
General/ Financial Awareness505035 Minutes
Test of English Language404035 Minutes
Test of Quantitative Aptitude505045 Minutes
Reasoning Ability & Computer Aptitude506045 Minutes
Total1902002 Hrs 40 Min.

How to Download SBI Clerk Mains Exam Admit Card 2020

SBI Clerk Mains Exam Admit Card 2020 डाउलोड करने के लिए
01. सबसे पहले निचे दिए हुए लिंक Download SBI Clerk Admit Card लिंक पर क्लिक करे या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
02. अब जो पेज खुलेगा उसमे अपना अपना रोल नंबर या पंजीकरण नंबर और साथ ही पासवर्ड या अपनी जन्मतिथि डालें और दिए गए कैप्चा को दर्ज करें।
03. सबमिट बटन पर क्लिक करे।
04. अब आपका SBI Clerk Admit Card 2020 ओपन हो जायेगा।
05. अब आपका SBI Clerk Hall Ticket डाउनलोड करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

How to Download SBI Clerk Result 2020

SBI Clerk Prelims रिजल्ट देखने और स्कोर कार्ड डाउलोड करने के लिए
01. सबसे पहले निचे दिए हुए लिंक Download SBI Clerk Result लिंक पर क्लिक करे या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
02. अब जो पेज खुलेगा उसमे अपना अपना रोल नंबर या पंजीकरण नंबर और साथ ही पासवर्ड या अपनी जन्मतिथि डालें और दिए गए कैप्चा को दर्ज करें।
03. सबमिट बटन पर क्लिक करे।
04. अब आपका SBI RESULT 2020 ओपन हो जायेगा।
05. आपका SBI Clerk prelims Result डाउनलोड करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

SBI क्लर्क एडमिट कार्ड एंड रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए महत्त्पूर्ण लिंक

Download SBI Clerk Admit CardClick Here
Download SBI Clerk ResultClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment