SSC Head Constable Bharti पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू जल्द करे आवेदन

SSC Head Constable Bharti : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल की बंपर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के 835 पदों पर भर्ती की जा रही है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार जो Delhi Police Head Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि 16 जून 2022 तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो 21 जून से 25 जून के बीच खुलेगी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित होगी।

SSC Delhi Police Head Constable Bharti Notification 

Department Nameकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
Post Nameहेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल
Total Post835 पद
Job Locationदिल्ली
Application Modeऑनलाइन
Last Date16/06/2022
Categoryपुलिस जॉब
Websitewww.ssc.nic.in

SSC Head Constable Vacancy Details

पदनाम कुल पदशैक्षणिक योग्यता
Head Constable (Ministerial)559इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए।
इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो या फिर हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो। 

Delhi Police Head Constable (Ministerial) Category Wise Details 2022

वर्गसामान्यओबीसीईडब्लूएसएससीएसटीटोटल
पुरुष241137566560559
महिला11967283230276

SSC Delhi Police Head Constable 2022 Age Limit as on 01/01/2022

न्यूनतम आयुसीमा18 साल
अधिकतम आयुसीमा25 साल

SSC Delhi Police HC Ministerial शारीरिक योग्यता विवरण 2022

वर्गपुरुष के लिए महिला के लिए
ऊंचाई165 CMS157 CMS
छाती78-82 CMSNA
दौड़1600 Meter in 07 Minutes800 Meter in 05 Minutes
लम्बी कूद12 Feet 6 Inch9 Feet
ऊँची कूद3 Feet 6 Inch3 Feet

Important Dates for SSC Delhi Police Head Constable (Ministerial) 2022 Exam

ऑनलाइन आवेदन तिथि17 मई 2022 से 16 जून 2022
अंतिम तिथि16 जून 2022 (11:00 PM)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि17 जून 2022 (11:00 PM)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि18 जून 2022 (11:00 PM)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि20 जून 2022
आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो21 जून 2022 से 25 जून 2022 (11:00 PM)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथिसितंबर 2022
पीईटी और पीएसटी की तिथिबाद में सूचित किया जायेगा

SSC Head Constable Bharti Important Links

Apply OnlineClick Here
Forgot PasswordClick Here
Download NotificationClick Here
SSC Official WebsiteClick Here

SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल 2022 भर्ती के तहत कंप्यूटर टेस्ट के लिए किसे बुलाया जाएगा

कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और एमएस वर्ड एमएस पावरपॉइंट और एमएस एक्सेल पर परीक्षण किया जाएगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा।

Leave a Comment