UPSC NDA II Recruitment 2021 || UPSC NDA II भर्ती 2021 – 400 पद

UPSC NDA II Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग [UPSC] द्वारा National Defence Academy & Naval Academy Exam II [NDA II] की 400 पोस्ट पर भर्ती आमंत्रित की है। इस भर्ती के लिए पहले सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते थे। लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महिलाएं भी इस पद के लिए आवेदन कर सकती है। पहले इस भर्ती की अंतिम तारीख 29/06/2021 थी, लेकिन अब महिलाओं के लिए इस पोर्टल को फिर से ओपन किया गया है। महिला आवेदक 08/10/2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

UPSC NDA II Bharti 2021 इस भर्ती के लिए योग्य महिला आवेदक निर्धारित प्रारूप में UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से ONLINE आवेदन कर सकते है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महिलाएं भी डिफेन्स की तैयारी करके देश सेवा कर सकती है। यह भारत की महिलाओं के लिए ऐतहासिक फैसला है, जिसकी ख़ुशी हर भारतवासी को है।

All details about UPSC NDA II 400 Posts Online Form such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

UPSC NDA II 400 Posts Recruitment 2021
UPSC NDA II Recruitment 2021

UPSC NDA II भर्ती 2021 Short Notification

विभाग का नामसंघ लोक सेवा आयोग
भर्ती का नामराष्ट्रीय रक्षा अकादमी II
विज्ञापन क्रमांकNO.10/2021-NDA-II
योग्यता12th पास
वेतनRs. 56000-200000/-
कुल पद400
अंतिम तिथि08 अक्टूबर 2021
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइट http://upsc.gov.in/

यदि आप इस पोस्ट UPSC NDA II 400 Posts Vacancy 2021 से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

NDA भर्ती में पदों की जानकारी

आर्मी208 पद
नेवी42 पद
एयरफोर्स120 पद
नवल अकादमी30 पद
कुल पद400 पद

शैक्षणिक योग्यता

विंग का नामशैक्षणिक योग्यता
For Army Wing12th पास या 12th में पढाई करने वाले आवेदक
For Airforce & Naval Wingगणित और फिजिक्स ब्रांच से 12th पास या 12th में पढाई करने वाले आवेदक

आयु सीमा

  • Minimum Age: Not be Born Before: 02/01/2003
  • Maximum Age: Not be Born After: 01/01/2006
  • Age Relaxation Extra As Per recruitment rule.

आवेदन फीस

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ ओबीसी वर्ग के लिए100/-
एससी/ एसटी वर्ग के लिए0/-
महिलाओं के लिए0/-
  • Applicants required to pay fees online using internet banking/debit card/credit card.
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि09 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि29 जून 2021
महिला आवेदकों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि24 सितम्बर 2021 से 08 अक्टूबर 2021

UPSC NDA II Recruitment 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए UPSC के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
02. उसके बाद “Apply Online” लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमे रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें और फॉर्म का पेमेंट कर दे ।
05. अब आपका Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
New NotificationClick Here
NotificationClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

7 thoughts on “UPSC NDA II Recruitment 2021 || UPSC NDA II भर्ती 2021 – 400 पद”

Leave a Comment