CRPF SI ASI Result 2023:Central Reserve Police Force (CRPF) द्वारा ग्रुप बी और सी सिग्नल स्टाफ (हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के पदों की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चूका है। आवेदक रिजल्ट पीडीऍफ़ फाइल में रोल नंबर और नाम के द्वारा अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। CRPF SI ASI Result 2023 डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में कुल 212 पदों पर Group B & C Signal Staff के पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन विभिन्न शहरो में 24 और 25 जून 2023 को किया गया था। विभाग द्वारा CRPF SI ASI परीक्षा की उत्तर कुंजी 01 जुलाई 2023 को जारी कर दी थी और अब 20 सितम्बर 2023 को CRPF SI ASI Result घोषित कर दिया गया है।
CRPF SI ASI Result 2023 Latest Update
Central Reserve Police Force द्वारा सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चूका है। विभाग द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2023 को SI ASI Result घोषित किया गया है। इसी पोस्ट में आगे आवेदकों को रिजल्ट पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा। आवेदक रोल नंबर और नाम के द्वारा चयनित आवेदकों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
CRPF Group B & C Recruitment 2023 Short Notification
Department Name
Central Reserve Police Force (CRPF)
Post Title
CRPF SI ASI Result 2023
Post Name
Group B & C
Total Post
212 Posts
Result Date
20/09/2023
Posting
All over India
Salary
29200-112400/-
Selection Process
Written Exam, Physical Test (PST/PET), Document Verification, Medical Test
Official Website
https://crpf.gov.in/
CRPF Signal Staff Recruitment 2023 Selection Process
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) दस्तावेज परिक्षण, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
CRPF Signal Staff Exam Pattern
CRPF Signal Staff Exam Pattern 001
CRPF Signal Staff Exam Pattern 002
CRPF SI ASI Result 2023 Direct Link
जिन आवेदकों ने CRPF ग्रुप बी और सी सिग्नल स्टाफ (हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के पदों की लिखित परीक्षा में भाग लिया था वे आवेदक निचे टेबल में दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से CRPF SI ASI Result 2023 डाउनलोड कर सकते है।