MP Post Office Vacancy 2023: मध्य प्रदेश पोस्ट ऑफिस सर्कल भर्ती, ऐसे करे आवेदन

MP Post Office Vacancy 2023: पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा मध्य प्रदेश सर्कल में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए 09 अक्टूबर 2023 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एमपी पोस्ट ऑफिस सर्कल में 11 पदों पर ग्रुप सी के अंतर्गत ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 09 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस आर्टिकल में MP Post Office Vacancy Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MP Post Office Vacancy 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व अपने आवेदन फॉर्म Asstt Director (Estt/Rectt), O/o Chief Postmaster General, M.P.Circle Bhopal-462027 के पते पर रेजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है। डाक विभाग द्वारा आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2023 है। MP Post Office Vacancy से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि पदों के नाम, पद संख्या, अंतिम तिथि, आयुसीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

MP Post Office Vacancy 2023

MP Post Office Vacancy 2023 Overview

विभाग का नामपोस्ट ऑफिस विभाग
विज्ञापन क्रमांकRectt/12-02/Driver/22
पद का नामड्राइवर
कुल पद11 पद
सैलरीRs. 19900-63200/-
अंतिम तिथि24/11/2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट
विभागीय वेबसाइटhttps://www.indiapost.gov.in/

MP Post Office Recruitment 2023 Details in Hindi

पोस्ट का नामURSCSTOBCEWSकुल पद
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डनरी ग्रेड)050202010111 पद

MP Post Office Job 2023 Salary

पोस्ट का नामसैलरी
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डनरी ग्रेड)Rs. 19900-63200/-

MP Post Office Vacancy Educational Qualification

पोस्ट का नामशैक्षणिक योग्यता
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डनरी ग्रेड)1. आवेदक के पास लाइट और हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना चाहिए।
2. आवेदक को मोटर मैकेनिज्म का नॉलेज होना चाहिए।
3. आवेदक को लाइट और हैवी मोटर व्हीकल को चलने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
4. आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

MP Post Office Vacancy 2023 Age Limit

आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष होना चाहिए। आयु सीमा की गणना 24 नवंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में शासन के आदेशानुसार छूट रहेगी।

Latest Popular Post
MP SPM Hoshangabad Recruitment 2023
Bhopal AIIMS Recruitment 2023
SSB Constable Recruitment 2023

MP Post Office Bharti 2023 Important Dates

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 09 अक्टूबर 2023 से 24 नवंबर 2023 तक स्वीकार किये जायेंगे।

MP Post Office Vacancy 2023 Fees

जनरल, EWS और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 100 रूपये का इंडियन पोस्टल आर्डर भेजना होगा इसके अलावा सभी वर्ग की महिला आवेदकों को और एससी, एसटी तथा एक्स-सर्विसमैन के लिए फॉर्म निशुल्क है।

MP Post Office Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

How to apply for MP Post Office Vacancy 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Download Application Form लिंक पर क्लिक करे और फॉर्म का प्रिंट निकाले।
03. अब फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरे।
04. फॉर्म को अंतिम तिथि के पूर्व निचे लिखे पते पर, अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति के साथ भेजें।
फॉर्म भेजने का पता: Asstt Director (Estt/Rectt), O/o Chief Postmaster General, M.P.Circle Bhopal-462027
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रख ले।

MP Post Office Bharti 2023 Important Links

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

MP Post Office Vacancy 2023 FAQs

प्रश्न: MP Post Office Vacancy के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 24 नवंबर 2023

प्रश्न: एमपी पोस्ट ऑफिस ड्राइवर भर्ती की परीक्षा कब होगी?

उत्तर: भर्ती परीक्षा के बारे में नोटिफिकेशन में जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Comment