रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने वालो के लिए जरुरी सुचना; CBT को लेकर जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

Railway Group D Exam Pattern Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा 24 जनवरी को ग्रुप डी के परीक्षा पैटर्न को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है साथ ही रेलवे ने यह भी बताया कि इस नए पैटर्न में कितने गुना आवेदकों को अगले चरण में शामिल किया जायेगा। रेलवे द्वारा 23 फरवरी 2019 को “RRC-01/2019” भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था, जिसकी परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी।

रेलवे ने नए नोटिफिकेशन में बताया है कि उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहला चरण 23 फरवरी से शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए कुल भर्ती के 15 गुना आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। निचे विस्तार से जानकारी दी गई है। रेलवे द्वारा ग्रुप डी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, यहाँ क्लिक कर, पढ़े पूरी जानकारी।

Railway Group D Exam Pattern Update
Railway Group D Exam Pattern Update

आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी डिटेल्स

Post NameGenOBCEWSSCSTTotalEligibility
RRC 01/2019 Level I Group D Post423552737810381155597984103739Class 10 High School Passed in Any Recognized Board in India. OR ITI Certificate in SCVT / NCVT

दो चरणों में होगी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा

रेलवे द्वारा “CORRIGENDUM AND AMENDMENT No.- 3” नाम से नया नोटिफिकेशन 24 जनवरी को जारी किया गया। जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। नोटिफिकेशन में रेलवे द्वारा स्पष्ट बताया गया है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दो चरणों में होगी और दोनों चरणों का सिलेबस क्या होगा। आवेदकों की अधिक संख्या होने के कारण रेलवे को यह निर्णय लेना पड़ा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के नोटिफिकेशन में लिखा है कि पहले चरण का सिलेबस वैसा ही रहेगा जैसा की भर्ती नोटिफिकेशन में बताया गया था। दूसरे चरण का सिलेबस भी दसवीं लेवल का होगा, दूसरे चरण की परीक्षा के लिए कुल समय 90 मिनिट होगा, जिसमे 120 प्रश्न पूछें जायेंगे। निचे दिए गए टेबल के हिसाब से विषयवार नंबर रहेंगे।

CBT 2 Exam Pettern

जनरल साइंसगणितजनरल इंटेलिजेंस
और रीजनिंग
जनरल अवेरनेस और
करंट अफेयर
30303525
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Official Notification Important Links

New NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment